राम और सीता के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मेदिनीपुर विश्वासघात नहीं बल्कि विद्यासागर जैसे देशभक्त जन्म लेते हैं।
नेशनल डेस्क: राम और सीता के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मेदिनीपुर विश्वासघात नहीं बल्कि विद्यासागर जैसे देशभक्त जन्म लेते हैं।
बीजेपी ने सोनार बांग्ला बनाने का लिया संकल्प
उन्होंने कहा कि कल्याण बनर्जी ने सीता माता को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। बीजेपी हिंदू मुस्लिम में भेद नहीं करती है। लॉकडाउन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी धर्म के नागरिकों को खाना-गैस और पैसे की मदद पहुंचाई। अधिकारी ने कहा कि बीजेपी ने सोनार बांग्ला बनाने का संकल्प लिया है।
क्या है मामला
आपको बतां दे कि कल्याण बनर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कल्याण बनर्जी कह रहे हैं कि सीता ने भगवान राम से कहा कि अच्छा हुआ मेरा हरण रावण ने किया था ना कि उसके चेलों ने, नहीं तो मेरा हश्र भी हाथरस जैसा होता। इसी टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ हावड़ा के गोलीबारी थाने में एफआईआर हुई है। वहीं भाजपा नेता भी उनपर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।
क्रिकेटर धोनी के कड़कनाथ मुर्गों पर बर्ड फ्लू का कहर, मारने पड़े 2000 चूजे
NEXT STORY