अफवाह और फर्जी खबरों पर रोक लगाएगा Whatsapp, तैयार कर रहा आउटलाइन

Edited By Seema Sharma,Updated: 04 Jul, 2018 01:33 PM

whatsapp bans rumor and fake news

फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर फर्जी खबरों एवं गलत सूचनाओं के चलते कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हाल ही में बच्चा चोरी की अफवाहें इन दिनों व्हाट्सएप और फेसबुक पर काफी फैल रही है जिसको लेकर केंद्र सरकार ने सख्त...

नई दिल्लीः फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर फर्जी खबरों एवं गलत सूचनाओं के चलते कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हाल ही में बच्चा चोरी की अफवाहें इन दिनों व्हाट्सएप और फेसबुक पर काफी फैल रही है जिसको लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। वहीं सरकार की सख्ती के बाद आज व्हाट्सएप ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से कहा कि कंपनी एप के दुरुपयोग पर रोक लगाने के उपायों की रूपरेखा तैयार कर रही है।
PunjabKesari
Whatsapp में होंगे बदलाव
व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए फिक्रमंद है। इस प्रोजेक्ट के जरिये, हम भारत में एकेडमिक एक्सपर्ट के साथ काम कर रहे हैं ताकि पता चले कि किस तरह गलत सूचना फैलाने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। व्हाट्सएप ने कहा कि भीड़ द्वारा पीटकर हत्या करना भयावह हिंसा है और ये जघन्य घटनाएं हैं। व्हाट्सएप ने कहा कि फर्जी खबरों एवं गलत सूचनाओं की चुनौती से निपटने के लिए सरकार, समाज और प्रौद्योगिकी कंपनियों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। सरकार ने मंगलवार को व्हाट्सएप को उसके मैसेजिंग एप के जरिये फैल रही ऐसी अफवाहों को लेकर चेतावनी दी है। सरकार ने व्हाट्सएप से फर्जी खबरों, वीडियो और तस्वीरों पर लगाम लगाने को कहा है।
PunjabKesari
20 से ज्यादा लोगों की गई जान
व्हाट्सएप और फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहे फर्जी मैसेज के कारण पिछले दो हफ्तों में 20 से ज्यादा लोगों की जान गई है। ये हत्याएं अलग-अलग राज्यों में हुई हैं। महाराष्ट्र के धुले जिल के ग्रामीण बच्चे को चुराने के शक में 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया तो वहीं झारखंड में भी बच्चा चोरी के शक में 7 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। तमिलनाडू, तेलंगाना, कर्नाटक, असम समेत कई राज्यों में फर्जी खबरों का असर देखने को मिला।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!