जब DCP पिता ने IPS बेटी को ठोका सलाम

Edited By Yaspal,Updated: 04 Sep, 2018 01:26 AM

when dcp father salutes ips daughter

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक में स्थानीय निकाय चुनावों में 875 सीटें जीतकर भाजपा के दूसरी बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आने के बाद राज्य के...

नेशनल डेस्कः हैदराबाद के बाहरी कोंगरा इलाके में आयोजित तेलंगाना राष्ट्र समिति की जन बैठक के दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब आईपीएस बेटी को पिता ने सलाम ठोका। दरअसल, पिता पुलिस सेवा में पिछले तीन दशकों से हैं, जबकि बेटी ने चार साल पहले ही पुलिस फोर्स ज्वाइन की है। लेकिन रविवार को जब दोनों आमने-सामने हुए तो पिता ने अपनी बेटी को सलाम ठोका।

पुलिस उपायुक्त एआर उमामहेश्वरा सरमा को अपनी वरिष्ठ अधिकारी सिंधू सरमा को सलाम ठोकते काफी गर्व महसूस हुआ। बता दें कि सिंधू जगतियाल जिले में पुलिस अधीक्षक के तौर पर कार्यरत हैं। अगले साल रिटायर होने जा रहे सरमा इस वक्त हैदराबाद के मलकाजगिरी इलाके में DCP के पद पर हैं, जबकि बेटी सिंधू 2014 की आईपीएस अधिकारी हैं।

उमामहेश्वरा सरमा ने बताया कि यह पहला मौका है, जब हम दोनों अपनी ड्यूटी के दौरान साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं उसके साथ काम कर रहा हूं। उमामहेश्वरा सरमा ने बतौर सब-इंस्पेक्टर अपने करियर की शुरूआत की और हाल ही में उन्हें आईपीएस रैंक का दर्जा प्राप्त हुआ है।

सरमा ने आगे कहा, वो मेरी सीनियर अफसर हैं, जब मैं उन्हें देखता हूं तो सलाम करता हूं। हम अपना-अपना काम करते हैं और आपस में इसको लेकर चर्चा नहीं करते हैं। लेकिन घर में हम किसी भी दूसरे पिता-बेटी की तरह रहते हैं। जन बैठक के दौरान महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा संभाले सिंधू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, हम दोनों के लिए साथ काम करने का यह अच्छा अवसर है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!