फैन ने पीठ पर बनवाया मोदी का टैटू, PM ने भाषण रोककर दी यह नसीहत

Edited By vasudha,Updated: 06 May, 2018 07:56 PM

when pm modi stopped speech

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धुआंधर रैलियां कर रहे हैं। इन चुनावी रैलियों में लोगों की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीएम का जलवा आज भी बरकरार है...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धुआंधर रैलियां कर रहे हैं। इन चुनावी रैलियों में लोगों की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीएम का जलवा आज भी बरकरार है। वहीं रायचूर की रैली में एक अजीब नजारा देखने को मिला जहां पीएम ने एक फैन को देखते ही अपना भाषण बीच में रोक दिया। दरअसल एक शख्स ने अपने बदन में मोदी का टैटू बनवाया हुआ था जिसे देख पीएम ने अनुरोध किया कि वह शर्ट पहन लें। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार बसवराज नाम का एक शख्स रैली में पीएम मोदी का एक टैटू बनवाकर आया था। इस दौरान वह कड़ी धूप में बीना शर्ट के खड़ा रहा। पीएम की जैसी ही बसवराज पर नजर पड़ी तो उन्होंने भाषण रोककर कहा कि मैं आपके प्यार के लिए आभारी हूं। आपने पूरे शरीर को ऐसे कर दिया है लेकिन मेरी प्रार्थना करता हूं कि सभा में ध्यान दीजिए और शर्ट पहन लीजिए। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि नौजवानों से प्रार्थना रहेगी कि वह अपने शरीर को इतना कष्ट न दें। वहीं पीएम की बात सुनते ही जनसभा तालियों से गूंज उठी। उनकी अपील सुनते ही शख्स ने भी तुंरत शर्ट पहन ली। 
PunjabKesari
बसवराज के अनुसार उसने 15 घंटे की मेहनत के बाद पीएम मोदी का टैटू अपने बदन पर बनवाया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव जीतने में भाजपा की मदद करना चाहता हैं। रैली में पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने आंबेडकर का हमेशा अपमान किया और उन्हें कभी स्वीकार नहीं किया। कांग्रेस दलितों के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता नहीं जानते कि उन्हें क्या याद रखना चाहिए और किस बात का उत्सव मनाना चाहिए वह सुल्तानों की जयंती मनाने में आगे हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!