इलेक्शन डायरीः जब 13 दिन और 13 महीने में दो बार गिरी वाजपेयी की सरकार

Edited By Pardeep,Updated: 26 Mar, 2019 05:46 AM

when vajpayee s government fell twice in 13 days and 13 months

1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई। इस चुनाव के दौरान भाजपा को 161 सीटें हासिल हुईं और सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उस समय के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी को सरकार बनाने...

नेशनल डेस्कः 1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई। इस चुनाव के दौरान भाजपा को 161 सीटें हासिल हुईं और सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उस समय के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी को सरकार बनाने के लिए निमंत्रित किया। 
PunjabKesari
वाजपेयी ने उस समय पहली बार प्रधानमंत्री पद के रूप में शपथ ली और उन्हें संसद में बहुमत साबित करने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया गया लेकिन वाजपेयी संसद में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए और केंद्र में उनकी पहली सरकार मात्र 13 दिन में ही गिर गई लेकिन संसद में उस दौरान 27.5.1996 को अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिए गए भाषण को आज भी याद किया जाता है। 
PunjabKesari
इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘‘मैं पिछले 40 साल से संसद में हूं। मैंने यहां कई सरकारें बनते और गिरते देखी हैं। इस सियासी उठापटक भरे दौर में भारत का लोकतंत्र और मजबूत हुआ है। आज मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैं सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकता हूं, मैं इससे पहले भी सत्ता में रहा हूं लेकिन मैंने कभी किसी तरह का अनैतिक काम नहीं किया है। यदि कुर्सी पर बने रहने के लिए पाॢटयों को तोडऩा जरूरी है तो मैं इस तरह का गठबंधन नहीं करूंगा।’’ इस स्पीच के बाद वाजपेयी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 
PunjabKesari
1998 में एक बार फिर अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने तो उस समय एन.डी.ए. की सहयोगी ए.आई.ए.डी.एम. की प्रमुख जयललिता ने अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों को वापस लेने और डी.एम.के. के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर दबाव बनाया तो वह इस दबाव के आगे नहीं झुके। इसका नतीजा यह हुआ कि संसद में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार विश्वास मत के दौरान एक वोट से हार गई। इस विश्वास मत के दौरान जयललिता की पार्टी ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया था। 1999 में जब दोबारा चुनाव हुए तो भाजपा एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी और पार्टी को 182 सीटें प्राप्त हुईं और केंद्र में पहली बार 5 साल तक गैर-कांग्रेसी सरकार सत्ता में रही।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!