जानिए देश के 31 सीएम में से कौन है सबसे अमीर, कौन गरीब

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Feb, 2018 10:54 AM

which of the 31 cms of the country is the richest who is poor

देश के मुख्यमंत्रियों में इस समय सबसे ज्यादा अमीर और गरीब कौन है इसको लेकर आकड़े सामने आए हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच ने इस संबंधी रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में 29 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों (कुल 31) देशों...

नेशनल डेस्कः देश के मुख्यमंत्रियों में इस समय सबसे ज्यादा अमीर और गरीब कौन है इसको लेकर आकड़े सामने आए हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच ने इस संबंधी रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में 29 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों (कुल 31) देशों के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति और उनके आपराधिक रिकॉर्डों का विश्लेषण सामने आया है। इसके आधार पर देश के 81 फीसदी मुख्यमंत्री करोड़पति हैं।
PunjabKesari
ये हैं सबसे अमीर सीएम
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू मौजूदा समय में देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं।  नायडू के पास 177 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू अमीर सीएम है। खांडू 129 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। तीसरे नंबर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं। उनके पास 48 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
PunjabKesari
सबसे गरीब सीएम
माणिक सरकार को सबसे गरीब सीएम माना जाता है। उनके पास कुल 26 लाख की संपत्ति है। माणिक सरकार के पास न तो अपनी कार है और न ही घर। दूसरे नंबर पर  पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हैं। वे सिर्फ 30 लाख की संपत्ति की मालकिन हैं, इसमें कोई अचल संपत्ति नहीं है। तीसरे पायदान पर जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती हैं। मुफ्ती के पास मात्र 55 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 9 लाख 59 हजार रुपए है।
PunjabKesari
इन सीएम पर आपराधिक केस ज्यादा
आपराधिक केस के आकड़ें बेहद चौंकाने वाले हैं। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पर  अभी तक सबसे ज्यादा 22 केस दर्ज हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं केरल की सीपीएम सरकार के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन। पिनाराई विजयन पर 11 आपराधिक मुकद्दमे चल रहे हैं। वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल हैं। उनपर कुल 10 केस दर्ज हैं।
PunjabKesari
सबसे पढ़े-लिखे सीएम
सिक्किम के मुख्यमंत्री पी.के चामलिंग शिक्षा के लिहाज से सबसे अधिक पढ़े-लिखे हैं। उनके पास डॉक्टरेट की उपाधि है। इसके अलावा देश के 39 फीसदी मुख्यमंत्री ग्रैजुएट हैं और 32 फीसदी प्रफेशनल्स हैं। 16 फीसदी मुख्यमंत्री पोस्ट ग्रैजुएट हैं और 10 फीसदी मुख्यमंत्री ऐसे हैं जो हाई स्कूल भी पास नहीं हैं।


PunjabKesari
ये सीएम भी अमीरी में पीछे नहीं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास 2.09 करोड़ की संपत्ति है। जबकि उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की संपत्ति 12 करोड़ से अधिक है।  

-छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के पास 5 करोड़ 61 लाख रुपए की संपत्ति है।

-राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के पास 4 करोड़ से अधिक संपत्ति है।

-बिहार के सीएम नीतीश कुमार 1 करोड़, 71 लाख रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।

-मेघालय के सीएम मुकुल संगमा की संपत्ति 14 करोड़ 50 लाख रुपए है।

-कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की कुल 13 करोड़ 61 लाख रुपए की संपत्ति है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!