ऑफ द रिकॉर्डः अहमद पटेल को खजांची क्यों बनाया?

Edited By Seema Sharma,Updated: 30 Aug, 2018 11:52 AM

why did ahmed patel become a cashier

कांग्रेस पार्टी को फंड की सख्त जरूरत है। मई 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस को फंड की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है। नोटबंदी ने हर राजनीतिक दल को बुरी तरह प्रभावित किया और यदि दिल्ली में अफवाह के गढ़ पर विश्वास किया जाए

नेशनल डेस्कः कांग्रेस पार्टी को फंड की सख्त जरूरत है। मई 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस को फंड की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है। नोटबंदी ने हर राजनीतिक दल को बुरी तरह प्रभावित किया और यदि दिल्ली में अफवाह के गढ़ पर विश्वास किया जाए तो बसपा 300 करोड़ रुपए की नकदी परिवर्तित करने में असफल रही, जबकि किसी के पास इस बात का कोई सुराग नहीं कि कांग्रेस की कितनी नकदी बर्बाद हुई। भाजपा का आरोप है कि उसने समय पर सभी नकदी जमा करवाने के लिए बेहतर योजना बनाई थी लेकिन अब कांग्रेस पार्टी के लिए फंड के स्रोत सूख रहे हैं। दान देने वाले इस बात को लेकर चिंतित हैं कि सी.बी.आई., ई.डी., इन्कम टैक्स और अन्य प्रवर्तन एजैंसियां उन पर नजर रख रही हैं।
PunjabKesari
एजैंसियों ने 20 शीर्ष कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं और उनमें से ज्यादातर के घरों पर रेड की है। यहां तक कि नवनियुक्त खजांची अहमद पटेल भी स्टरलाइट बायोटैक मामले में ई.डी./सी.बी.आई. की राडार पर हैं। उनके बंगले पर कब रेड हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। पार्टी को धन की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा को खजांची बनाने की बात चली थी क्योंकि उन्हें मुम्बई में मुकेश अंबानी और अन्य का करीबी माना जाता था। मोतीलाल वोरा को इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि उनका स्वास्थ्य कमजोर है। कनिष्क सिंह कॉर्पोरेट दुनिया में किसी को भी नहीं जानते, तो विकल्प क्या था?
PunjabKesari
मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तो अहमद पटेल संचालक थे। तत्कालीन वित्त मंत्री चिदंबरम और यहां तक कि प्रणव मुखर्जी के साथ उनका सबसे अच्छा रिश्ता था। मुख्यमंत्री भी उन्हें रिपोर्ट करते थे, हरियाणा में भूपिंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान में अशोक गहलोत, यहां तक कि महाराष्ट्र में पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण आदि भी। यहां तक कि कांग्रेस की चलती-फिरती मनी मशीन कमलनाथ भी पटेल की सुनते हैं। सख्त जरूरत ने पटेल को लगाया। हालांकि राहुल गांधी ने उन्हें पसंद नहीं किया और पिछले एक साल से उन्हें हटा दिया।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!