SC ने जताई हैरानी, पूछा-इतने ज्यादा लोगों को गवाह क्यों बनाती हैं जांच एजेंसियां

Edited By Seema Sharma,Updated: 15 Apr, 2018 02:43 PM

why do so many people witness to the investigation agencies sc

सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर आश्चर्य जताया है कि जांच एजेंसियां ‘‘हमेशा संख्या’’ में विश्वास क्यों करती हैं और अदालत के समक्ष अपने आरोपों को सिद्ध करने के लिए क्यों सैकड़ों गवाहों को खड़ा करती हैं। वर्ष 2008 में गुजरात में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों...

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर आश्चर्य जताया है कि जांच एजेंसियां ‘‘हमेशा संख्या’’ में विश्वास क्यों करती हैं और अदालत के समक्ष अपने आरोपों को सिद्ध करने के लिए क्यों सैकड़ों गवाहों को खड़ा करती हैं। वर्ष 2008 में गुजरात में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों से जुड़े एक मामले को देख रही शीर्ष अदालत ने गौर किया कि अभियोजन ने मामले में 1,500 से अधिक गवाहों का नाम लिया है। न्यायमूर्ति ए. के. सिकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने कहा, ‘‘आप ( अभियोजन एजेंसियां) हमेशा संख्या में क्यों विश्वास करते हैं। प्रत्येक मामले में 100 से 200 अभियोजन गवाह हैं। एक दुर्घटना का एक मामला था जिसमें कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं था, लेकिन करीब 200 अभियोजन गवाहों का नाम लिया गया। हमें वास्तव में आश्चर्य है कि क्यों इतने सारे गवाह बनाए जाते हैं?’’

गुजरात बम धमाके का दिया हवाला
कोर्ट ने यह सामान्य मौखिक टिप्पणी प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के कुछ कथित सदस्यों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते समय की जो 2008 के सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में मुकद्दमे का सामना कर रहे हैं। गुजरात का अहमदाबाद शहर 26 जुलाई 2008 को एक घंटे के भीतर 21 धमाकों से दहल उठा था। इन विस्फोटों में 56 लोग मारे गए थे और 220 से अधिक घायल हो गए थे। पीठ को सूचित किया गया कि मामले में करीब 930 अभियोजन गवाहों से निचली अदालत पहले ही पूछताछ कर चुकी है, जबकि कई अन्य से अभी पूछताछ होनी है। मामले की जांच गुजरात पुलिस ने की है।

सॉलिसिटर जनरल से कोर्ट ने पूछे सवाल
शीर्ष अदालत ने गुजरात पुलिस की ओर से पैरवी कर रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से भी पूछा कि क्या मामले में इतने सारे गवाहों की ‘‘वास्तव में जरूरत ’’है। पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल से पूछा , ‘‘आपको बताना होगा कि क्या इतनी संख्या में गवाहों से पूछताछ किए जाने की आवश्यकता है।’’ मेहता ने कहा कि पुलिस ने खुद ही 257 गवाहों को मामले से हटा लिया है, लेकिन 175 ‘‘ प्रमुख गवाहों ’’ से पूछताछ की जरूरत है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट हुए थे और सूरत में 15 अन्य बम मिले थे जिन्हें निष्क्रिय किया गया था। उन्होंने कहा कि मामले में 90 से अधिक आरोपी हैं जिनमें से 84 को गिरफ्तार कर लिया गया तथा 10 फरार हैं। मेहता ने बताया कि गिरफ्तार 84 आरोपियों में से केवल दो को जमानत मिली है और शेष अन्य जेल में हैं। 

इस बीच , आरोपियों के वकील ने कहा कि अब तक अभियोजन के 931 गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है और उनमें से किसी ने भी जमानत मांग रहे आरोपियों के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है। वकील ने यह भी कहा कि राजस्थान में अदालत इन आरोपियों को इसी तरह के आरोपों वाले एक मामले में बरी कर चुकी है जो आतंकी शिविर चलाने के आरोपों से जुड़ा है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि मामला ‘‘ निर्णायक चरण ’’ में है तथा अनुमान के मुताबिक इसे पूरा होने में 15 महीने और लगेंगे। उनके यह कहे जाने के बाद कि वह मामले में कुछ निर्देश लेंगे, पीठ ने मामले को तीन मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!