विकिपीडिया से हुई बड़ी चूक, वाजपेयी को कर दिया मृत घोषित

Edited By vasudha,Updated: 16 Aug, 2018 12:22 PM

wikipedia has declared vajpayee dead

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत अति गंभीर बनी हुई है। उन्हे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। जहां पूरा देश उनके स्वास्थ्य के लिए दुआएं मांग रहा है तो वहीं विकिपीडिया ने पूर्व प्रधानमंत्री को...

नेशनल डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत अति गंभीर बनी हुई है। उन्हे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। जहां पूरा देश उनके स्वास्थ्य के लिए दुआएं मांग रहा है तो वहीं विकिपीडिया ने पूर्व प्रधानमंत्री को मृत घोषित कर दिया। ​हालांकि उन्हे जैसे ही अपनी गलती का एहसास ​हुआ तो तुरंत इसे हटा दिया गया। 
PunjabKesari

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर लगातार नजर रखे हुए हैं। वह कल देर शाम उनका हालचाल जानने एम्स गये थे और उनका उपचार कर रहे डाक्टरों से बातचीत की थी। वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए राजनेता लगातार एम्स पहुंच रहे हैं। आज सुबह उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अस्पताल पहुंचकर डाक्टरों से  वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। 

PunjabKesari
एम्स ने कल रात एक बयान में कहा था कि वाजपेयी की हालत बिगड़ गई है। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। सूत्रों ने आज बताया कि निमोनिया के कारण उनके दोनों फेफड़े सही से काम नहीं कर रहे हैं और दोनों किडनी भी कमजोर हो गयी हैं। उनकी हालत नाजुक है। वर्ष 2009 में उन्हें आघात आया था, जिसके बाद उन्हें लोगों को पहचानने की दिक्कत होने लगी थी। बाद में उन्हें डिमेंशिया हो गया।  

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!