क्या महाराष्‍ट्र में फिर साथ सरकार बनाएगी भाजपा-शिवसेना? रामदास अठावले ने दिए संकेत

Edited By vasudha,Updated: 12 Jun, 2021 02:41 PM

will bjp shiv sena come together again in maharashtra

: अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चाओं में रहने वाल केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का एक बयान सामने आया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में तूफान आना लाजिमी है। अठावले का दावा है कि  महाराष्‍ट्र में पूर्व सहयोगी भाजपा और शिवसेना मिलकर एक बार फिर सरकार बना...

नेशनल डेस्क: अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चाओं में रहने वाल केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का एक बयान सामने आया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में तूफान आना लाजिमी है। अठावले का दावा है कि  महाराष्‍ट्र में पूर्व सहयोगी भाजपा और शिवसेना मिलकर एक बार फिर सरकार बना सकते हैं। उनके यह बयान महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे  और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में हुई मुलाकात के बाद सामने  आया है। 

PunjabKesari
शिवसेना के साथ बांटा जा सकता है कार्यलय
महाराष्ट्र के केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्‍ट्र में भाजपा और शिवसेना सहित सहित अन्य दलों की 'महायुति' (महागठबंधन) सरकार बनाई जा सकती है। इस महायुति में मुख्यमंत्री पद को आधे-आधे कार्यकाल के लिए शिवसेना के साथ बांटा जा सकता है। 

PunjabKesari

कांग्रेस की बढ़ सकती है मुश्किलें
 केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इस मुद्दे पर उनकी भाजपा नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनकी बातचीत हो चुकी है, अब वह जल्द ही  प्रधानमंत्री जी के साथ इस  प्रस्‍ताव पर चर्चा करेंगे। अठावले का बयान कांग्रेस की नींदे उड़ा सकता है। महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस भी शामिल है, ऐसे में अगर भाजपा और शिवसेना एक हो जाते हैं, तो कांग्रेस को निश्चित तौर पर बाहर जाना होगा। 

PunjabKesari

उद्धव ठाकरे और पीएम ने हाल ही में की थी मुलाकात
याद हो कि  हाल ही में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। हालांकि उनकी ये मुलाकात मराठा आरक्षण सहित राज्य से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर थी, लेकिन, इसी मुलाकात के बाद रामदास आठवले ने कहा कि भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन सरकार बनाने का यही सही वक्त है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!