पॉलिटिक्स का हिस्सा बन रहे 'हवा-पानी'

Edited By vasudha,Updated: 20 Nov, 2019 09:16 AM

wind and water being part of politics

दिल्ली के हर वार्ड से पानी के नमूने एकत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने 32 टीमें बनाने का निर्णय लिया है। यह टीमें प्रत्येक वार्ड में जाकर पानी के नमूने एकत्रित करेंगी और उनकी जांच कर एक महीने में परिणाम जनता के सामने रखेंगी...

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): दिल्ली के हर वार्ड से पानी के नमूने एकत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने 32 टीमें बनाने का निर्णय लिया है। यह टीमें प्रत्येक वार्ड में जाकर पानी के नमूने एकत्रित करेंगी और उनकी जांच कर एक महीने में परिणाम जनता के सामने रखेंगी। यह फैसला भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की रिपोर्ट आने के कुछ दिन बाद ही लिया गया है, जिसमें कहा गया था कि शहर में पेयजल गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरता है। दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य जल विश्लेषक संजय शर्मा ने कहा कि प्रत्येक टीम में चार अधिकारी होंगे जो हर वार्ड से पांच नमूने एकत्रित करेंगे। 

PunjabKesari

संजय शर्मा ने कहा कि पेयजल की जांच का काम एक हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है जिसमें 272 वार्डों से पांच-पांच नमूने एकत्रित किए जाएंगे। आवासीय क्षेत्रों में पहुंचने वाले पानी की शोधन प्रक्रिया को समझाते हुए उन्होंने कहा कि हमारा पानी विश्व में सर्वश्रेष्ठ में से एक है। हम 99 प्रतिशत आश्वस्त हैं कि नमूने सभी परीक्षणों पर खरे उतरेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार परीक्षण में विफल होने की सीमा पांच प्रतिशत तक हो सकती है। शर्मा ने कहा कि पेयजल के नमूनों की जांच राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (नीरी) से या राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीटीसीएल) द्वारा स्वीकृत प्रयोगशाला से करवायी जाएगी। उन्होंने कहा कि पानी के कुल 1400 नमूनों का 29 मानकों पर परीक्षण किया जाएगा। 

 

सर्वेक्षण के पहले चरण में बीआईएस ने दिल्ली से एकत्रित किए गए पानी के सभी 11 नमूनों को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाया था। रिपोर्ट के अनुसार पाइप के जरिए घरों में पहुंचने वाला जल पीने योग्य नहीं था। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहानिया ने कहा कि हर टीम में चार सदस्य होंगे जो उन 11 स्थानों से भी नमूने एकत्रित करेंगे जहां से बीआईएस ने किया था। शर्मा ने कहा कि इन टीमों में अधिक लोगों को नामित करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को भी पत्र लिखेंगे। 

PunjabKesari

जल बोर्ड उपाध्यक्ष ने सोनिया विहार प्लांट का किया निरीक्षण
दरअसल रामविलास पासवान द्वारा राजधानी दिल्ली में पानी की आपूर्ति कर रहे दिल्ली जल बोर्ड के पानी का सेंपल फेल होने तथा पानी को जहरीला बताने के मामले को लेकर दिल्ली में राजनीति आरोप प्रत्यारोप शुरू हो चुका है। मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने जल बोर्ड के पानी को शुद्ध बताते हुए मीडिया कर्मियों के साथ जल बोर्ड के सोनिया विहार जल संयंत्र स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इसी प्लांट से पानी के सेंपल को फेल बताया है, जबकि कच्चे पानी का तय मानक के साथ उपचार कर उसे पीने लायक बनाया ज रहा है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि 16 नवम्बर को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बीआईएस की रिपोर्ट जारी की थी जिसके अनुसार भारत के 21 प्रमुख शहरों में से दिल्ली में पेयजल की स्थिति सर्वाधिक असुरक्षित थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि दिल्ली में लिए गए पानी के नमूने 28 में से 19 मानकों पर खरे नहीं उतरे थे। केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों पर ओछी राजनीति करने और लोगों को डराने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली के पानी की गुणवत्ता केवल 11 मानकों पर नहीं जांची जा सकती। दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को कहा था कि एक जनवरी से 24 सितंबर तक उसने 1,55,302 नमूने एकत्रित किए थे, जिनमें से केवल 2,222 नमूने ही परीक्षण में विफल हुए थे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!