विंग कमांडर अभिनंदन 3 सितंबर को उड़ाएंगे मिग 21, इसी से गिराया था पाकिस्‍तानी F16

Edited By Seema Sharma,Updated: 27 Aug, 2019 02:37 PM

wing commander abhinandan varthaman to fly mig 21 on september 3

पाकिस्‍तान की सीमा में घुसकर उसके एफ-16 लड़ाकू विमान को गिराने वाले भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान एक बार फिर मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ाने जा रहे हैं। विंग कमांडर अभिनंदन 3 सितंबर को मिग-21 उड़ाएंगे।

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान की सीमा में घुसकर उसके एफ-16 लड़ाकू विमान को गिराने वाले भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान एक बार फिर मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ाने जा रहे हैं। विंग कमांडर अभिनंदन 3 सितंबर को मिग-21 उड़ाएंगे। दरअसल 3 सितंबर को पठानकोट में भारतीय वायुसेना में अपाचे AH 64 E हेलीकॉप्टर शामिल हो रहे हैं। इसी समारोह में विंग कमांडर अभिनंदन मिग-21 उड़ाने वाले हैं। अपाचे AH 64 E की तैनाती पठानकोट में होगी और इसके पहले कमांडिंग अफसर ग्रुप कैप्टन एम शायलू होंगे। बता दें कि अपाचे AH 64 E हेलीकॉप्टर की पहली स्क्वाड्रन पठानकोट में दूसरी असम के जोरहाट में तैनात होगी। संभावना है कि 2020 तक सभी अपाचे भारतीय वायुसेना को मिल जाएंगे।

 

अपाचे AH 64 E हेलीकॉप्टर की खासियत

  • यह 30 मिमी की मशीनगन से लैस है जिसमें एक बार में 1200 तक राउंड हो सकते हैं।
  • यह एंटी टैंक हेलफ़ायर मिसाइल से भी लैस है जिसके बारे में माना जाता है कि इसकी एक मिसाइल एक टैंक को तबाह करने के लिए काफ़ी है।
  • इसमें अतिरिक्त हथियार के तौर पर हाइड्रा अनगाइडेड रॉकेट लगा होता है जो किसी ज़मीन के किसी निशाने पर अचूक वार करता है।
  • अपाचे 150 नॉटिकल मील की रफ्तार से उड़ान भर सकता है जो इसे हवा में जबरदस्त रफ्तार से दुश्मन के पास जाने में मदद करता है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!