हर्षवर्धन ने कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया हौसला, कहा- इनके बिना हम नहीं कोरोना के नहीं जीत पाएंगे लड़ाई

Edited By Yaspal,Updated: 12 May, 2020 07:37 PM

without corona warriors we would not have won the fight without corona

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने कोविड-19 महामारी के समय नर्सिंग पेशे से जुड़े लोगों की, निरंतर काम में लगे रहने के लिए सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि ये लोग स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के मजबूत एवं महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।...

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने कोविड-19 महामारी के समय नर्सिंग पेशे से जुड़े लोगों की, निरंतर काम में लगे रहने के लिए सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि ये लोग स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के मजबूत एवं महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नर्सों और दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों के बिना इस महामारी के खिलाफ लड़ाई नहीं जीती जा सकेगी।

हर्षवर्धन ने इस बात पर जोर दिया कि नर्सों को सभी तरह के प्रोटोकॉल, बीमारी, संक्रमण एवं इसके नियंत्रण के बारे में सूचना दी जाए ताकि वे न सिर्फ अपनी सुरक्षा कर सकें, बल्कि दूसरों को भी उचित सलाह दे सकें।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं पुणे की स्टाफ नर्स ज्योति विठल रक्षा, पुणे की ही सहायक मेट्रॅन अनीता राठौड़ और ईएसआई अस्पताल (झिलमिल) की नर्सिंग अधिकारी मार्गरेट को याद करता हूं जिन्हें हमने हाल ही में खोया है। मैं उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।''

मंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस संकल्प में आपके साथ खड़ा हूं कि हम इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे, अपना हौसला बुलंद रखेंगे और अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानी बरतेंगे तथा प्रशिक्षण लेंगे।'' उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा से स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए अध्यादेश जारी किया गया है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!