विजयपुर में गुढा मोड रेलवे फाटक के पास पठानकोट से जम्मू की तरफ आ रही मालवा ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और बच्ची की मौत हो गई।
साम्बा : विजयपुर में गुढा मोड रेलवे फाटक के पास पठानकोट से जम्मू की तरफ आ रही मालवा ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और बच्ची की मौत हो गई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। जानकारी अनुसार रेलवे फोटक से कुछ ही दूरी पर ट्रेन जाने के बाद लोगों ने देखा की पटरी के किनारे बुरी तरह से कुचला हुआ एक महिला और बच्ची का शव पड़ा हुआ है, जिसके तुंरत बाद रेलवे पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शवों की स्थानीय लोगों से शिनाख्त करवाई, लेकिन किसी ने भी उन्हें नहीं पहचाना।
रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रख दिया और मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि महिला व बच्ची की स्थिति देख कर ऐसा लग रहा है कि बाहरी राज्य के रहने वाले हैं।
कार की चपेट में आने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत
NEXT STORY