वर्क फ्रॉम होम से सेहत पर पड़ रहा अच्छा असर, देखे इस रिपोर्ट में

Edited By Riya bawa,Updated: 01 Apr, 2020 05:11 PM

work from home has a good effect on health see this report

भारत समेत दुनिया के अधिकांश देशो में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। सभी शैक्षिक, आर्थिक, धार्मिक और व्यावसायिक संस्थान बंद...

नई दिल्ली : भारत समेत दुनिया के अधिकांश देशो में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। सभी शैक्षिक, आर्थिक, धार्मिक और व्यावसायिक संस्थान बंद हैं। भारत पूरी तरह से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत लोगों को घर पर ही रहने, बाहरी लोगों से दूरी बनाए रखने और ‘वर्क फ्रॉम होम’ यानी घर से काम करने के लिए कहा गया है। केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों ने स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजमर्रा की चीजों से जुड़े लोगों को अपनी लगातार सेवा देने तथा स्वयं को सुरक्षित रखने के दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

वर्क फ्रॉम होम से प्रदूषणों, ट्रैफिक आदि समस्याओं पर लगी ब्रेक 
इससे यह तथ्य भी उभरकर सामने आया है कि इस लॉकडाउन और शारीरिक दूरी से परिवार की थमी हुई जिंदगी को दोबारा शुरू करने का मौका मिला है।  लॉकडाउन के अन्य कई सकारात्मक असर भी हमारे सामने दिखाई दे रहे हैं। इससे लोगों को अपने-अपने घरों में ही रहने के कारण सड़कों पर यातायात का कम होना, वाहनों का न्यूनतम प्रयोग तथा सड़क जाम से निजात इत्यादि के साथ में अनेक प्रकार के प्रदूषणों से मुक्ति भी इसके सकारात्मक परिणाम कहे जा सकते हैं। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ में परिवार का वात्सल्य, समय पर भोजन एवं सामाजिक सीख के प्रबंध भी इससे उपलब्ध हो रहे हैं।

संसाधनों की बेफ़िज़ूल खर्चे हो रहे है कम 
कोरोना संक्रमण के इस भयावह दौर में एक अच्छी बात यह है कि देश के नागरिकों ने एकजुटता का परिचय दिया है। साथ ही कार्यालयों की कार्य संस्कृति में ‘वर्क फ्रॉम होम’ यानी घर से काम करने के रूप में एक नए आयाम का विस्तार हुआ है। सरकारों के लिए भी इक नया रास्ता निकला है जिस से काम  होने के साथ साथ संसाधनों के बेफिज़ूल खर्च पर भी लगाम लगा है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!