World Environment Day- पर्यावरण संरक्षण के लिए आज 22 लाख पौधे लगाएगा CRPF

Edited By Seema Sharma,Updated: 05 Jun, 2020 11:55 AM

world environment day crpf to plant 22 lakh saplings today

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर 22 लाख पौधे लगाएगा। CRPF ने पर्यावरण संरक्षण की अपनी जिम्मेदारी के तहत यह फैसला किया है। सीआरपीएफ के प्रवक्ता एवं उप महानिरीक्षक मोसेस दिनाकरण ने कहा कि बल...

नेशनल डेस्क: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर 22 लाख पौधे लगाएगा। CRPF ने पर्यावरण संरक्षण की अपनी जिम्मेदारी के तहत यह फैसला किया है। सीआरपीएफ के प्रवक्ता एवं उप महानिरीक्षक मोसेस दिनाकरण ने कहा कि बल पर्यावरण संबंधी चिंताओं को लेकर हमेशा सजग रहा है। अपने इस दायित्व के तहत हमने देशभर में अपनी सभी इकाइयों में 22 लाख पौधे लगाने का फैसला किया है।

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया कि बल ने 40 से अधिक समूह केंद्रों में केंचुए द्वारा निर्मित खाद बनाने के तरीके को अपनाकर अपशिष्ट प्रबंधन पहल की है। इसके अलावा कई इकाइयों में मलजल उपचार संयंत्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बल जल संरक्षण की दिशा में भी काम कर रहा है और छत्तीसगढ़ जिले के दंतेवाड़ा जिले में तैनात 195वीं बटालियन ने नक्सल हिंसा प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय लोगों के लिए वर्षा जल संचयन और पीने योग्य पानी का प्रबंध कर उदाहरण पेश किया है। अधिकारी ने बताया कि बल ने हरित पहल के तहत अब से बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाले वाहन खरीदने का फैसला किया है।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!