'युद्ध के मैदान में भारत के कदमों ने दुश्मनों को भी चीन के खिलाफ हिम्मत दी'

Edited By vasudha,Updated: 01 Oct, 2020 01:28 PM

world should follow india in fighting against china

चीन की विस्तारवादी नीतियों का मुकाबला करने के लिए भारत द्वारा उठाए गए कदमों की चारों तरफ सराहना की जा रही है। दुनिया के साथ साथ चीन भी भारत की ताकत को मान चु​का है। चीनी मानवाधिकार के कार्यकर्त्ता और तियानमेन छात्र नेता Zhou Fengsuo का कहना है कि...

नेशनल डेस्क: चीन की विस्तारवादी नीतियों का मुकाबला करने के लिए भारत द्वारा उठाए गए कदमों की चारों तरफ सराहना की जा रही है। दुनिया के साथ साथ चीन भी भारत की ताकत को मान चु​का है। चीनी मानवाधिकार के कार्यकर्त्ता और तियानमेन छात्र नेता Zhou Fengsuo का कहना है कि दुनिया को चीन से मोर्चा लेने के लिए भारत के कदमों का अनुसरण करना चाहिए। 

 

“Emperor Has No Clothes – China Under Xi Jingping” नामक वेबिनार में झोउ फ़ेंगसु ने कहा कि भारत का महान लोकतंत्र चीन का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि दक्षिण चीन सागर में चीन की हेकड़ी को रोकने के लिए जहां भारत ने अपने नौसैनिक एस्सेट भेजे हैं, तो वहीं पूर्वी लद्दाख में चीन की दादागिरी को रोकने के लिए भारत ने अपनी स्पेशल फ़्रंटियर फोर्स को तैनात किया है। 


झोउ फ़ेंगसु ने कहा कि भारत की इस अनोखी चीन नीति ने अन्य देशों को भी चीन के विरुद्ध मोर्चा संभालने के लिए प्रेरित किया है। उदाहरण के लिए फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर में चीन को सबक सिखाने के लिए भारत और अमेरिका को निमंत्रित किया है। इसी भांति वियतनाम और जापान भी चीन को उसी के क्षेत्र में खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!