दुनिया आतंकवाद पर भारत के साथ, मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करना इसका सबूत

Edited By Yaspal,Updated: 20 Jun, 2019 06:08 PM

world terrorism with india declaring masood a international terrorist

केंद्र सरकार के प्रयासों से भारत के विश्व समुदाय में उचित स्थान की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि आज आतंकवाद समेत विभिन्न मुद्दों पर पूरा विश्व, भारत के साथ खड़ा है और मसूद अज़हर को...

नई दिल्लीः केंद्र सरकार के प्रयासों से भारत के विश्व समुदाय में उचित स्थान की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि आज आतंकवाद समेत विभिन्न मुद्दों पर पूरा विश्व, भारत के साथ खड़ा है और मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करना इसका बहुत बड़ा प्रमाण है।
PunjabKesari
राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नया भारत, विश्व समुदाय में अपना उचित स्थान पाने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। आज पूरे विश्व में भारत की एक नई पहचान बनी है तथा अन्य देशों के साथ हमारे संबंध और मजबूत हुए हैं।'' उन्होंने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि वर्ष 2022 में भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा।
PunjabKesari
कोविंद ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन हो, आर्थिक और साइबर अपराध हों, भ्रष्टाचार और काले धन पर कार्रवाई हो या फिर ऊर्जा सुरक्षा, हर मुद्दे पर भारत के विचारों को विश्व समुदाय समर्थन देता है। आज आतंकवाद के मुद्दे पर पूरा विश्व, भारत के साथ खड़ा है। देश में बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करना इसका बहुत बड़ा प्रमाण है।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार की "पड़ोसी देश पहले'' (नेबरहुड फर्स्ट) की नीति दक्षिण एशिया एवं निकटवर्ती क्षेत्रों को प्राथमिकता देने की हमारी सोच का प्रमाण है। इस पूरे क्षेत्र की प्रगति में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यही कारण है कि इस क्षेत्र में व्यापार, कनेक्टिविटी और जनता के बीच संपर्क को प्रोत्साहित किया जा रहा है।''
PunjabKesari
कोविंद ने कहा कि नई सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों, शंघाई सहयोगी संगठन (एससीओ) के अध्यक्ष किर्गिज़स्तान और मॉरीशस के राष्ट्राध्यक्षों तथा शासनाध्यक्षों का शामिल होना इसी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार,विदेशों में बसे तथा वहां कार्यरत भारतीयों के हितों की रक्षा के प्रति भी सजग है। आज विदेश में अगर कोई भारतीय संकट में फंसता है तो उसे शीघ्र मदद और राहत का भरोसा होता है। पासपोर्ट से लेकर वीज़ा तक की अनेक सेवाओं को आसान और सुलभ बनाया गया है।''
PunjabKesari
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के दर्शन,संस्कृति और उपलब्धियों को केंद्र सरकार के प्रयासों से विश्व में एक विशिष्ट पहचान मिली है। इस वर्ष, दुनिया भर में आयोजित हो रहे,महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के कार्यक्रमों से भारत की ‘बौद्धिक नेतृत्व' को बढ़ावा मिलेगा। इसी प्रकार,गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के कार्यक्रमों से भी, भारत के आध्यात्मिक ज्ञान का प्रकाश पूरे विश्व में फैलेगा।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!