9 दिसंबर तक हो जायेगा दुनिया से कोरोना का अंत, सिंगापुर के शोध में हुआ खुलासा

Edited By Chandan,Updated: 28 Apr, 2020 08:03 PM

world will be free by coronavirus in december 2020 by singapore university

आखिर कब कोरोना दुनिया को अलविदा कह कर चला जायेगा। इस बारे में दुनियाभर के वैज्ञानिक, शोधकर्ता और विशेषज्ञ दिन रात लगे हुए है। लेकिन इसका जवाब खोज पाना मुश्किल हो रहा है।

नई दिल्ली/डेस्क। कोरोना से जूझती पूरी दुनिया के लोग बस एक ही सवाल पूछना चाहते हैं कि आखिर कब इस दुनिया से कोरोना खत्म होगा। आखिर कब कोरोना दुनिया को अलविदा कह कर चला जायेगा। इस बारे में दुनियाभर के वैज्ञानिक, शोधकर्ता और विशेषज्ञ दिन रात लगे हुए है। लेकिन इसका जवाब खोज पाना मुश्किल हो रहा है।

कई शोध और रिपोर्ट आई सामने
कई शोध किए गये हैं जो यह बताते हैं कि गर्मीं में कोरोना मर जायेगा। लेकिन फिर इसको गलत साबित करता शोध आया जो यह कहता है कि गर्मी-सर्दी से कोरोना का कोई मतलब नही है। वहीँ विश्व स्वास्थ्य संगठन की माने तो कोरोना अभी दुनिया पर राज करेगा, उसको जाने में अभी वक़्त है।

2 इस बारे में चीन के वैज्ञानिकों का भी यही कहना है कि कोरोना लंबे समय तक अभी दुनिया में रहने वाला है अगर लोग समझ रहे हैं कि उनके जिले, राज्य या देश से कोरोना जा चुका है तो वो गलत हैं। कोरोना एक बार फिर वापसी करेगा। इस बीच लगातार इस तरह के शोध और रिपोर्ट सामने आने से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है और लोग समझ नही पा रहे है कि आखिर कोरोना कब तक उनके बीच रहने वाला है।

सिंगापुर ने दी उम्मीद
इन सवालों के बीच सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने एक उम्मीद जगाई है। इस बारे में सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन डाटा एनालिसिस की मदद ली है। इसके जरिए उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि दुनिया से कोरोना वायरस कब खत्म हो जायेगा।

क्या कहता है ये शोध
इस शोध के मुताबिक दुनिया के सभी देशों से कोरोना वायरस का अंत 9 सितम्बर 2020 तक हो जायेगा। जबकि भारत से यह पूरी तरह से 26 जुलाई तक खत्म हो जायेगा। वहीँ, अमेरिका से कोरोना के 27 अगस्त तक खत्म होने के अनुमान लगाए गये हैं। वहीँ, स्पेन में 7 अगस्त तक और इटली में 25 अगस्त तक कोरोना वायरस के पूरी तरह से खत्म होने के आसार हैं।

तीन अनुमानित समय पर होगा खत्म
इस शोध में यह भी बताया गया है कि कोरोना कितने प्रतिशत पर जाकर किस समय पर खत्म हो जायेगा। हालांकि यह अनुमान भर है लेकिन यह सच हो भी सकता है ऐसे उम्मीद की जा रही है। इस हिसाब से देखें तो चीन में कोरोना खत्म होने का समय 9 अप्रैल 2020 था जो समय बीत चुका है लेकिन इस दौरान ही वापस ससे कोरोना के केस चीन और वुहान में देखें गये हैं, हालांकि इसकी संख्या ज्यादा भी नहीं है।

इस उदहारण हो छोड़ दें तो दुनिया में 97% मामले 30 मई तक खत्म हो जायेंगे। जबकि 99% मामले 17 जून तक और 100% केस 9 दिसंबर 2020 तक खत्म होंगे।

शोध का क्या है आधार
यहां ये भी बता दें कि शोधकर्ताओं ने इस शोध का आधार रोजाना आने वाले केसों, मौतों और उनके ठीक होने वाले आंकड़ों के तुलनात्मक अध्ययन को बनाया है।

अगर इस स्टडी की माने तो भारत में 97% मामले 22 मई तक, 99% मामले 1 जून और 100% मामले 26 जुलाई 2020 तक समाप्त हो जाएंगे। वहीँ अमेरिका में 97% मामले 12 मई तक, 99% मामले 24 मई तक और 100% मामले 27 अगस्त 2020 तक खत्म होने के आसार लगाए जा रहे हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!