यमुना पुल पर आया, बाइक खड़ी की, लगा दी छलांग

Edited By Pardeep,Updated: 29 Jul, 2019 05:11 AM

yamuna came on the bridge parked bike leaped jump

आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति ने रविवार तड़के गीता कॉलोनी फ्लाई ओवर से नदी में छलांग लगा दी। वहां से गुजर रहे लोगों ने यह देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पीसीआर की टीमों के साथ ही दिल्ली बोट क्लब व फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंची और बचाव...

नई दिल्ली: आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति ने रविवार तड़के गीता कॉलोनी फ्लाई ओवर से नदी में छलांग लगा दी। वहां से गुजर रहे लोगों ने यह देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पीसीआर की टीमों के साथ ही दिल्ली बोट क्लब व फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंची और बचाव ऑपरेशन शुरू कर दिया, पर देर शाम तक व्यक्ति का शव नहीं मिल सका। सोमवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। इधर फ्लाईओवर पर मिली बाइक के आधार पर पुलिस ने व्यक्ति की पहचान कपिल शर्मा (35) के रूप में की है। परिजनों से की गई प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि व्यक्ति आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। पुलिस को मौके पर कोई नोट नहीं मिला है। 

कपिल अपने परिवार के साथ गांधी नगर में रहता था। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। वह आनंद पर्वत इलाके में एक लोहे का काम करने वाले वर्कशॉप में काम करता था। रोज की तरह वह रविवार सुबह भी काम पर जाने के लिए घर से बाइक लेकर निकला। करीब सवा 10 बजे फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद उसने अपनी बाइक रोक दी और फ्लाई ओवर से नीचे नदी में छलांग लगा दी। यह देख वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस परिजनों और नजदीकियों से पूछताछ कर रही है। प्राथमिक पूछताछ में काफी समय से भारी आर्थिक तंगी से गुजर रहे होने की जानकारी मिली है। संभावना जताई जा रही है कि आत्महत्या का कारण अर्थिक तंगी हो सकती है। 

इधर यह देख अपनी गाडिय़ों को रोक वहां पहुंचे लोगों को देख पीछे से आ रही गाडिय़ों के चालकों ने भी फ्लाईओवर पर अपनी गाडिय़ां रोक दीं। इसके कारण थोड़ी देर के लिए फ्लाईओवर पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने वहां खड़ी गाडिय़ों को वहां से हटवाया, जिसके बाद फ्लाईओवर पर ट्रैफिक सामान्य हुआ।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!