बाबा बर्फानी के जयघोष से गूंजा रियासत का प्रवेशद्वार, लखनपुर से भक्तों को जम्मू के लिए किया रवाना

Edited By Monika Jamwal,Updated: 29 Jun, 2019 02:36 PM

yatris for amarnath leave for jammu from lakhanpur

रियासत के कश्मीर संभाग की ऊपरी चोटियों पर विराजमान बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए भक्तों का रेला औपचारिक तौर पर शनिवार को रियासत मेें प्रवेश कर ही गया।

कठुआ : रियासत के कश्मीर संभाग की ऊपरी चोटियों पर विराजमान बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए  भक्तों का रेला औपचारिक तौर पर शनिवार को रियासत मेें प्रवेश कर ही गया। रियासत के प्रवेशद्वार लखनपुर में जिला पुलिस प्रमुख सहित अन्य अधिकारियों ने बाबा बर्फानी के भक्तों का स्वागत करते हुए उन्हें आगे के लिए रवाना किया। एक तरह से लखनपुर में बनाए गए रिसेप्शन काउंटर पर माहौल पूरी तरह से शिवमय बना हुआ था। बाबा बर्फानी के जयघोष करते हुए भक्त रियासत मे प्रवेश कर रहे थे। रिसेप्शन काउंटर पर तमाम भक्तों की संख्या, गाडिय़ों की संख्या को दर्ज करने के बाद उन्हें आगे जाने की अनुमति दी गई।

यही नहीं गाडिय़ों के दस्तावेजों की यातायात पुलिस ने जांच करते हुए गाडिय़ों पर वन टाइम स्टीकर भी लगाए ऐसे में अब आगे रूट पर भ्भक्तों के वाहनों की दस्तावेजों संबंधी जांच नहीं होगी। जिला पुलिस प्रमुख श्रीधर पाटिल ने श्रद्धालुओं का स्वागत करने के साथ साथ उनमें फल सहित अन्य सामग्री भी वितरित की। उनके साथ अतिरिक्त एस.पी. रमनीश गुप्ता, डी.एस.पी. के.डी. भगत सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, भ्भक्तों के स्वागत के लिए भाजपा नेता एवं पार्षद रविंद्र शर्मा, युवा मोर्चा के गौरव शर्मा, नरेंद्र तांगड़ी, सुरेंद्र बजाज, नरेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे। 
 

PunjabKesari
भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं
 
बाबा बर्फानी के भक्तों में बाबा के दर्शनों को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है। आए दिन आतंकियों के हमले को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कश्मीर को लेकर भक्तों में कोई डर नहीं है। हरियाणा से आए भक्त धीरेंद्र सिंह, आशुतोष ने कहा कि इससे पहले भी वे यात्रा कर चुके हैं। कश्मीर में भले आतंकवाद भी है लेकिन उन्हें सिर्फ बाबा के दर्शन करने हैं। सुरक्षाबलों, जम्मू कश्मीर की जाबांज पुलिस पर उन्हें पूरा भरोसा है क्योंकि इन्हीं लोगों की सुरक्षा के तले पिछले कई दशकों से लगातार यात्रा सुरक्षित तरीके से चल रही है। वहीं, लखनपुर में ही ढोल नगाड़ों की थाप पर भ्भक्तों ने झूमते हुए माहौल को पूरी तरह से और भक्तिमय बना दिया। 
 
स्वास्थ्य विभाग ने स्थापित किया कैंप 
 स्वास्थ्य विभाग ने भी लखनपुर में भक्तों की सुविधा के लिए अपना कैंप आबकारी विभाग के काम्पलैक्स में लगाया है। हालांकि रिसेप्शन काउंटर के पास एक कैंप पुलिस का है। अगर किसी भक्त को स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा परेशानी होती है तो उन्हें भीतर स्वास्थ्य विभाग के कैंप में शिफ्ट कर दिया जाएगा। जहां उन्हें आराम करने के साथ साथ अन्य दवाएं आदि की सुविधा मिलेेगी। दिन रात यहां डाक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती रहेगी। 
 

PunjabKesari
अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए भक्त

 बाहरी राज्यों से आने वाले भक्तों का पुलिस द्वारा जमकर स्वागत किया गया। पुलिस के स्वागत से खुश भक्तों के मुख से यही निकल रहा था कि जब तक जम्मू कश्मीर पुलिस सुरक्षा के लिए तैनात है उनकी यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित होगी। कई महिला श्रद्धालुओं का उत्साह सुरक्षाबलों, जम्मू कश्मीर पुलिस को लेकर इतना था कि वे अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाने से पीछे नहीं रहे।  हरियाणा से आए कई महिला श्रद्धालु वहां डी.एस.पी. के.डी. भगत सहित डी.एस.पी. प्रोबेशनर प्रिंयका वर्मा से फोटो खिंचवाकर उत्साहित दिखे। अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि पूरे यात्रा रूट पर जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ साथ सेना, सी.आर.पी.एफ., बी.एस.एफ. सहित अन्य तमाम सुरक्षाबलों की तैनाती है और वो वेफिक्र के साथ पूरे सुरक्षित ढंग से अपनी यात्रा कर सकते हैं।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!