Yes Bank: राणा कपूर की पत्नी-बेटी से देर रात पूछताछ, CBI की FIR में इनके नाम शामिल

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Mar, 2020 01:49 PM

yes bank rana kapoor wife daughter questioned

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने Yes Bank के संस्थापक राणा कपूर (62) को रविवार तड़के गिरफ्तार किया गए था जिसके बाद कोर्ट ने उनको 11 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया। बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद राणा कपूर रोने लग गया था। वहीं दूसरी तरफ ED ने रविवार...

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने Yes Bank के संस्थापक राणा कपूर (62) को रविवार तड़के गिरफ्तार किया गए था जिसके बाद कोर्ट ने उनको 11 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया। बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद राणा कपूर रोने लग गया था। वहीं दूसरी तरफ ED ने रविवार रात 10 बजे राणा की पत्नी और एक बेटी से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की। इस पूछताछ के बाद उन्हें घर जाने दिया गया। उधर CBI ने भी FIR तैयार की है जिसमें राणा की पत्नी के अलावा उनकी तीनों बेटियों क नाम भी शामिल हैं। CBI ने राणा कपूर, DHFL, DOIT अर्बन वैंचर्स कंपनी और DHFL के प्रवर्तक निदेशक कपिल वधावन के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज कर जांच  शुरू कर दी है। 

PunjabKesari

प्रवर्तन निदेशालय की राणा कपूर के खिलाफ जांच में 2,000 करोड़ रुपए मूल्य के निवेश, 44 महंगी पेंटिंग्स और एक दर्जन से अधिक मुखौटा कंपनियां केंद्र में हैं। जांच एजैंसी को कुछ ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं जो बताते हैं कि कपूर परिवार की लंदन में कुछ संपत्ति है। अब उस संपत्ति की खरीद के लिए इस्तेमाल हुए कोष के स्रोत की जांच की जा रही है। जांच के दौरान परिवार द्वारा 2,000 करोड़ रुपए का निवेश तथा एक दर्जन से अधिक मुखौटा कंपनियों के बारे में जानकारी मिली। इन मुखौटा कंपनियों का उपयोग रिश्वत की हेराफेरी के लिए किया जाता था। इसके अलावा परिवार के पास 44 महंगी पेंटिंग्स भी मिलीं। इनमें से कुछ पेंटिंग्स राजनेताओं से खरीदी गईं। राणा ने एक पेटिंग प्रियंका गांधी वाड्रा से 2 करोड़ में खरीदी थी। यह पेटिंग राजीव गांधी की थी।

PunjabKesari

पूरे परिवार के खिलाफ लुक आऊट सर्कुलर, बेटी को लंदन जाने से रोका
राणा कपूर के पूरे परिवार के खिलाफ  लुक आऊट सर्कुलर जारी किया गया है जिसके बाद राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को लंदन जाने से रोका गया है। रोशनी भारत छोडऩे की फिराक में थी और मुंबई एयरपोर्ट से लंदन जा रही थी लेकिन रोशनी को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। वहीं राणा कपूर के दामाद आदित्य के खिलाफ  भी लुकआऊट सर्कुलर जारी किया गया है।

PunjabKesari

राणा ने Yes Bank में अपने पूरे शेयर क्यों बेचे?
ED के अधिकारी जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि नवम्बर 2019 में राणा कपूर ने यैस बैंक में अपने पूरे शेयर बेच दिए थे जबकि वह बार-बार कहते आ रहे थे कि यैस बैंक में कभी भी अपना शेयर नहीं बेचेंगे। वह इसे अपना ‘डायमंड’ बताते थे।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!