योगेन्द्र यादव का दावा- केजरीवाल पर लगा फर्जीवाड़ का आरोप सही

Edited By ,Updated: 09 May, 2017 04:54 PM

yogendra yadav claim kapil charge is correct

स्वराज इंण्डिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का 2 करोड़ रुपए लेने वाला आरोप थोड़ा कमजोर नजर आता है

नई दिल्ली: स्वराज इंण्डिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का 2 करोड़ रुपए लेने वाला आरोप थोड़ा कमजोर नजर आता है लेकिन जो आरोप मंगलवार को पीडब्ल्यूडी से जुड़े फर्जीवाड़े के लगाए हैं उसमें सच्चाई है। मैंने खुद वो फर्जी बिल देखे हैं। उनहोंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के एक नाले का ठेका दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के एक रिश्तेदार को दिया गया था। नाले से संबंधित जो भी बिल लगाए गए हैं वो सब फर्जी हैं। दूसरा मामला छतरपुर में जमीन से जुड़ा हुआ है यहां कृषि से जुड़ी जमीन का यूज(प्रयोग का वर्गीकरण) बदलकर बेचा गया। ये दोनों ही मामले एक सीएम से जुड़े हुए हैं। ऐसे में ‘आप’ पार्टी को चाहिए कि चुप बैठने के बजाए सबके सामने आकर जवाब दे।

जब पीएम नरेन्द्र मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर लगे आरोपों की जांच की मांग की जा सकती है तो सीएम केजरीवाल से क्यों नहीं। योगेन्द्र ने कहा कि दिल्ली के सीएम का इस्तीफा मांगना अभी जल्दबाजी होगी। केजरीवाल को अपना पक्ष रखने के लिए कम से कम 24 से 72 घंटे का वक्त देना चाहिए। मानवता के नाते भी उन्हें वक्त मिलना चाहिए, क्योंकि सोमवार को उनके साढू की मृत्‍यु हई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!