जाकिर नाइक ने सरकार से पूछे 5 सवाल, मांगा जवाब

Edited By ,Updated: 10 Sep, 2016 07:39 PM

zakir naik asked five questions to government

युवकों को कट्टरपंथी बनाने के आरोप का सामना कर रहे विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक ने शनिवार सरकार से पूछा कि ...

मुंबई: युवकों को कट्टरपंथी बनाने के आरोप का सामना कर रहे विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक ने शनिवार सरकार से पूछा कि ‘डॉ आतंक’ का तमगा पाने के लिए उन्होंने क्या किया है और अपने खिलाफ लगे आरोपों को लेकर तार्किक जवाब मांगा। नाइक ने यहां जारी चार पन्नों के एक खुले पत्र में सरकार से पांच सवाल पूछे हैं। नाइक ने पूछा है कि ‘आतंकी उपदेशक’, डॉ आतंक’ का तमगा के लिए उन्होंने क्या किया।  नाइक ने पूछा, ‘‘अब क्यों ? मैं पिछले 25 साल न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया भर में उपदेश देता आया हूं। ‘आतंकी उपदेशक’, ‘डॉ आतंक’ का तमगा पाने के लिए अब मैंने क्या किया।
 
सरकारी एजेंसी ने गलत काम पर कोई निर्णायक साक्ष्य दर्ज नहीं किया
नाइक ने कहा, 150 देशों में मुझे सम्मान प्राप्त है, पर अपने ही देश में मुझे प्रभावशाली आतंकी कहा गया। क्या दुर्भाग्य है?’’ नाइक ने जानना चाहा, ‘‘गहन जांच के बावजूद किसी भी सरकारी एजेंसी ने किसी गलत काम के बारे में कोई निर्णायक साक्ष्य नहीं दर्ज किया। लेकिन अब जांचकर्ताओं से यह फिर से करने और जांच जारी रखने को कहा जा रहा है। क्यों ?’’ अपने एनजीआे के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर उन्होंने पूछा कि सरकार ने आईआरएफ के एफसीआरए पंजीकरण का नवीकरण क्यों किया और फिर इसे रद्द क्यों किया। और इस तरह यह अतार्किक लगता है।  
 
विवाद से स्तब्ध हैं नाइक 
नाइक के द्वारा लिखे खुले पत्र में कहा गया है, ‘‘क्या सरकार, सॉलीसीटर जनरल और गृहमंत्रालय की गोपनीय सूचना लीक करने का मंसूबा था? क्या चुनिंदा सरकारी दस्तावेज मीडिया को लीक करने का मंसूबा था?’’ चिकित्सक से धार्मिक उपदेशक बने नाइक ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में पूरे विवाद से वह स्तब्ध हैं और इसे लोकतंत्र की हत्या और मूल अधिकारों का दम घोंटा जाना बताया। नाइक ने पत्र में लिखा है, ‘‘यह सिर्फ मुझपर हमला नहीं है बल्कि यह भारतीय मुसलमानों पर हमला है। और यह शांति, लोकतंत्र और न्याय पर हमला है।’’ जबरन धर्मांतरण के आरोपों पर नाइक ने कहा, ‘‘धर्मांतरित लोग कहां हैं और उनके बयान कहां हैं?’’ वह दो महीने से अधिक समय से देश से बाहर हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!