Coronavirus: खुद अपनी दुकान की ब्रांडिंग कर कुछ इस तरह पेश किए कोरोना प्रूफ मटके

Edited By Murari Sharan,Updated: 28 May, 2020 10:34 PM

corona proof clay pot came to the market in delhi

सही कहा है कि कोई भी सामान हो जब तक उसकी ब्रांडिंग नहीं की जाती तब तक खरीददार भी उसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं। इसी बात को एक लडके ने गुरूमंत्र मानते हुए अपने मिट्टी के बर्तन बेचने के लिए प्रयोग किया हुआ है। यही नहीं बकायदा दुकान...

नई दिल्ली/ डेस्क। सही कहा है कि कोई भी सामान हो जब तक उसकी ब्रांडिंग नहीं की जाती तब तक खरीददार भी उसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं। इसी बात को एक लडके ने गुरूमंत्र मानते हुए अपने मिट्टी के बर्तन बेचने के लिए प्रयोग किया हुआ है। यही नहीं बकायदा दुकान के सामने लिखा है कि कोरोना प्रूफ मिट्टी के बर्तन, यानि लोकल से ग्लोबल की ओर।


बता दें कि पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले राजीव दीक्षित सडक किनारे अपने मटके बेचने का काम करते हैं। नक्काशीदार टूटी वाले मिट्टी के ये मटके बेचने के लिए उन्होंने अपना यूट्यूब सहित व्हाट्सएप नंबर भी बोर्ड पर लिखकर डाला है। यही नहीं इस बोर्ड पर लिखा है कि हमारा शरीर पंचतत्वों से बना है पृथ्वी, जल, वायु, आकाश और धरती। इसलिए मिट्टी में सभी तत्व मौजूद है इसलिए घडे का पानी पीना चाहिए। जिसमें रखा जल दूषित नहीं होता और कोरोना से दूर भी रखता है।


अंत में प्रकृति की तरफ लौटे स्वदेशी अपनाएं और स्वास्थ्य बचाएं का भी संदेश दिया गया है। यही नहीं दिल को छूते हुए उन्होंने लिखा है कि आपकी खरीद से गरीब परिवार की मदद होगी। यह दुकान आजकल काफी चर्चा का केंद्र बनी हुई है यही नहीं युवा भी दुकान की फोटो खींचकर सोशल मीडिया के जरिए मदद की अपील कर रहे हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!