कनॉट प्लेस समेत इन इलाकों में बढ़ रहा कोरोना, दिल्ली सरकार ने तैयार की उभरते हॉटस्पॉट की सूची

Edited By Kamini Bisht,Updated: 23 Sep, 2020 03:09 PM

hotspot coronavirus containment zone delhi govt covid 19

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ हॉटस्टपॉट जोन की संख्या भी बढ़ने लगी है। वहीं उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सरकार को इसके लिए एक नई रणनीति बनाने का आदेश दिया है। ऐसे में अब दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने...

नई दिल्ली/ डेस्क। दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ हॉटस्टपॉट जोन की संख्या भी बढ़ने लगी है। वहीं उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सरकार को इसके लिए एक नई रणनीति बनाने का आदेश दिया है। ऐसे में अब दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने उभरते हुए हॉटस्पॉट जोन की एक लिस्ट तैयार की है। 

ये ऐसे इलाके हैं जहां से कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इन इलाकों में कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, मॉडल टाउन, लक्ष्मी नगर और पश्चिम विहार जैसे इलाके शामिल हैं। दिल्ली के 11 जिलों के ऐसे इलाकों को जहां कोरोना के अधिक केस सामने आ रहे हैं इस लिस्ट में शामिल किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने 1 से 16 सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार इस लिस्ट को तैयार किया है। बता दें कि वर्तमान में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 1937 है।

कोरोना को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार अब सख्ती भी बरत रही है। इसी क्रम में होम आइसोलेशन वाले मरीजों से अब नियमों का पालन सख्ताई से करवाया जाएगा। कुछ मरीज ऐसे हैं जो होम आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे मरीजों की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने इनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए फैसला किया है कि इन्हें अब कोविड केयर सेंटरों में भेजा जाएगा। 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिला आयुक्तों को आदेश दिया गया है कि जो भी मरीज होम आइसोलेशन में हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनकी पहचान कर उन्हें कोविड केयर सेंटर या कोविड अस्पतालों में भर्ती करा दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में मजह 20 दिन में 10 हजार से ज्यादा होम आइसोलेशन वाले मरीज बढ़े हैं।


इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कोविड बेड्स की कुल संख्या 15804 है। जिसमें से 7051 बेड्स भरे हुए हैं और 8753 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 8137 बेड्स हैं जिनमें से 1906 भरे हैं और 4611* खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 601 बेड्स हैं जिनमें से 386 भरें हैं और 215 खाली हैं। इसके अलावा 18464 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!