Delhi: श्रम कार्यालय में अधिकारियों की लपरवाही पर केजरीवाल सरकार का एक्शन! दिए ये निर्देश

Edited By Kamini Bisht,Updated: 22 Oct, 2020 08:04 AM

manish sisodia cctv in labor office kejriwal govt

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पुष्प विहार में जिला श्रम कार्यालय के औचक निरीक्षण के बाद बुधवार को ठोस कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं। सिसोदिया ने श्रम अधिकारियों को विभाग का कामकाज...

नई दिल्ली/ डेस्क। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पुष्प विहार में जिला श्रम कार्यालय के औचक निरीक्षण के बाद बुधवार को ठोस कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं। सिसोदिया ने श्रम अधिकारियों को विभाग का कामकाज सुव्यवस्थित करने के लिए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।


औचक निरीक्षण के दौरान मिली विभिन्न खामियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सिसोदिया ने कहा है कि गत दिनों दिए गए निर्देशों का पालन नहीं होना गंभीर चिंता का विषय है। उपसचिव सुबह 11:00 बजे भी कार्यालय में मौजूद नहीं थे और सर्वर डाउन होने के नाम पर कोई काम नहीं हो रहा था।


उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों को कल्याण योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कृत संकल्प है और इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिसोदिया ने पंजीकरण और सत्यापन का ऐसा सिस्टम बनाने के निर्देश दिए जिसमें कोई गरीब मजदूर किसी दलाल को पैसे देने के लिए मजबूर ना हो और ना ही उसे रोजाना सरकारी कार्यालयों में धक्के खाने पड़े। इसके साथ ही उन्होंने कार्यालय में सीसीटीवी लगाने के निर्दश भी दिए। 


बता दें कि सिसोदिया ने पिछले सप्ताह श्रम विभाग का कार्यभार संभालने के बाद तत्काल अधिकारियों के साथ बैठक करके सभी निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण और सत्यापन अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया था। मंगलवार को पुष्प विहार स्थित दक्षिण जिला निर्माण बोर्ड श्रम कार्यालय का औचक निरीक्षण के दौरान सिसोदिया ने पंजीकरण और सत्यापन प्रक्रिया में देरी के कारणों और कतारों में मौजूद श्रमिकों की समस्याओं के बारे में समझने की कोशिश की। 


सिसोदिया को मजदूरों ने बताया कि वह सुबह 4:00 बजे ही आकर कतारों में लगे हैं। इनमें पंजीयन के लिए आवेदन नवीनीकरण और दस्तावेजों के सत्यापन जैसे कार्यों के लिए आए मजदूर शामिल थे। सिसोदिया को यह भी जानकारी मिली कि मजदूरों को पंजीयन की प्रक्रिया की समुचित जानकारी नहीं होने के कारण दलालों और बिचौलियों का शिकार होना पड़ रहा है। विभिन्न गरीब बस्तियों में दलाल सक्रिय हैं जो पंजीयन और सत्यापन के नाम पर पैसे वसूल रहे हैं। 


सिसोदिया ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पंजीयन की प्रक्रिया को आसान करते हुए इसकी पूरी जानकारी होल्डिंग्स पर दी जाए। उन्होंने कहा कि जो भी दलाल पकड़ा जाए उसके खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।


ऑचक निरीक्षण के दौरान सिसोदिया ने कार्यालय में अनुपस्थित डिप्टी सेक्रेटरी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।अधिकारियों को 24 घंटे में सभी मुद्दों को हल करने का निर्देश दिया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!