दिल्ली में नर्सरी क्लास के एडमिशन 18 फरवरी से होंगे शुरू, 4 मार्च आखिरी तारीख

Edited By rajesh kumar,Updated: 10 Feb, 2021 12:34 PM

nursery class admissions will start in delhi from february 18

दिल्ली में नर्सरी क्लास में एडमिशन को लेकर बड़ी खबर है। शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली में नर्सरी क्लास में एडमिशन की प्रकिया 18 फरवरी से शुरू होने की घोषणा की है।

एजुकेशन डेस्क: दिल्ली में नर्सरी क्लास में एडमिशन को लेकर बड़ी खबर है। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने दिल्ली में 18 फरवरी से नर्सरी के लिए दाखिले शुरू होने की बुधवार को घोषणा की। सहायक शिक्षा निदेशक योगेश पाल सिंह ने कहा, ‘आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी को शुरू होगी। पहली सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी और प्रक्रिया 31 मार्च को सम्पन्न होगी।' नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मार्च है।

31 मार्च को दाखिला प्रक्रिया समाप्त
छात्रों के आवेदन का आंकड़ा स्कूल 9 मार्च को जारी करेंगे। इसके बाद 15 मार्च को मार्क्स अपलोड कर दिए जाएंगे और 23 मार्च को पहली लिस्ट जारी की जाएगी। 25 मार्च को दूसरी लिस्ट जारी हो जाएगी। इसके बाद 31 मार्च को दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 25 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस ली जाएगी। नर्सरी के लिए 3 से 4 साल, केजी के लिए 4 से 5 साल और क्लास 1 के लिए 5 से 6 साल उम्र (31 मार्च 2020) की आयु सीमा तय की है। 

दिल्ली में आमतौर पर करीब 1700 स्कूलों के लिए नर्सरी के लिए दाखिलें नवम्बर माह के आखिरी सप्ताह में शुरू होते रहे हैं। डीओई दिशानिर्देश जारी कर स्कूलों को आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहता है, जिसके बाद दिसम्बर में आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है। पिछले साल ऐसा नहीं किया गया था।

PunjabKesari
दिल्ली सरकार ने दिसम्बर में कहा था कि कोविड-19 के मद्देनजर स्कूलों के नौ महीने से बंद होने के कारण नर्सरी के दाखिले की प्रक्रिया को रद्द करने प्रस्ताव पर गौर किया जा रहा है। स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले महीने नर्सरी की दाखिला प्रक्रिया रद्द करने से इनकार कर दिया था।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!