राहुल की मोदी को चुनौती, यूनिवर्सिटी में जाकर युवाओं के सवालों का करें सामना

Edited By Yaspal,Updated: 28 Jan, 2020 07:20 PM

rahul s challenge to modi go to university and face the questions of youth

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं को देश की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी की वह किसी विश्वविद्यालय जाकर वहां के युवाओं के सवालों का सामना करें। राहुल ने युवाओं...

जयपुरः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं को देश की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी की वह किसी विश्वविद्यालय जाकर वहां के युवाओं के सवालों का सामना करें। राहुल ने युवाओं से कहा कि उन्हें डरने या दबने की जरूरत नहीं है। हम सब मिलकर हिंदुस्तान को बदल सकते हैं।

कांग्रेस नेता ने यहां युवा आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब युवा देश की साख, बेरोजगारी के सवाल उठाते हैं तो उन पर ही गोली चलाई जाती है आपको कुचला जाता है। मैं चुनौती देता हूं प्रधानमंत्री को कि वह देश के किसी भी विश्वविद्यालय में चले जाएं और अपने भाषण से पहले वहां के विद्यार्थियों के सवालों का सामना करें। युवाओं के दिल में जो सवाल हैं बेरोजगारी का सवाल, हिंदुस्तान को बांटने को लेकर सवाल, हिंदुस्तान की छवि नष्ट करने का सवाल, इसका जवाब नरेंद्र मोदी कालेज यूनवर्सिटी में जाकर दे दें ... (मोदी) नहीं दे सकते।' राहुल ने कहा,‘ नरेंद्र मोदी झूठे वादे जरूर कर सकते हैं।'
PunjabKesari
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हर पीढ़ी की जिम्मेदारी होती है अब आपकी जिम्मेदारी है। आपके सामने, हमारे समाने बड़ी चुनौती है। मगर डरने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि हमारे सामने दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति हमारे गांवों में, हमारे शहरों में है। और वह है हिंदुस्तान का युवा। आप डरिए मत, दबिए मत, एक साथ खड़े होकर हम हिंदुस्तान को बदल डालेंगे। ' उन्होंने कहा,‘ युवाओं को समझना होगा कि...अपनी आवाज को आप दबने नहीं दो, आपकी आवाज दबनी नहीं चाहिए। आप जो बोल रहे हो, जो आपके दिल में है वह सही है। आपको डरने की कोई जरूरत नहीं। आप बेरोजगारी पर तथा देश के भविष्य पर सवाल उठाओ।'

इसके साथ ही राहुल गांधी ने मोदी पर देश की परंपरागत छवि को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया में जो हिंदुस्तान की जो साख थी, एक छवि थी कि यह एक ऐसा देश है भाईचारे का देश है, प्यार का देश है। मिलजुलकर काम करता है...इस छवि को नरेंद्र मोदी ने बर्बाद कर दिया है।' उन्होंने कहा, ‘आज बाकी दुनिया में हिंदुस्तान को रैप कैपिटल माना जाता है हर दिन कहीं न कहीं किसी महिला से बलात्कार की खबर आती है। प्रधानमंत्री इसके बारे में नहीं बोलेंगे।'

राहुल ने कहा कि युवाओं के बल पर ही ‘मेड इन चाइना' का मुकाबला ‘मेड इन इंडिया' कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी समझती है कि इस देश को केवल एक शक्ति बदल सकती है और वह है हिंदुस्तान का युवा, हिंदुस्तान का विद्यार्थी। हम ये भी समझते हैं कि आज आपको रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है आपको विजन नहीं दिखाई दे रहा है। आपको रोजगार नहीं मिल रहा। आप अपनी शक्ति को पहचानो। मैं जानता हूं पूरा भरोसा है मेड इन चीन का मुकाबला मेड इन इंडिया, मेड इन जयपुर, मेड इन राजस्थान कर सकता है और करके दिखाएगा।'

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!