ढकौली में पुलिस ने वहां से गुजर रहे पटवारी की गाड़ी का चालान कर दिया। जिस पर पटवार यूनियन व पुलिस आमने-सामने आ गई है।
जीरकपुर(गुरप्रीत) : ढकौली में पुलिस ने वहां से गुजर रहे पटवारी की गाड़ी का चालान कर दिया। जिस पर पटवार यूनियन व पुलिस आमने-सामने आ गई है। भड़की द रेवेन्यू पटवार यूनियन डेराबस्सी से नगर काउंसिल दफ्तर के बाहर ढकौली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
गुस्साए पटवारियों ने कामकाज बंद कर दिया। वहीं एस.डी.एम. कुलदीप बाबा ने मामले को शांत करने के लिए पटवारी यूनियन को चालान वापिस लेने की बात भी कही। एस.डी.एम. कुलदीप बाबा ने कहा कि मामले को जल्द निपटा लेंगे।
पटवारी का छीना मोबाइल :
पटवारी यूनियन के प्रधान गुरजंट सिंह ने बताया कि बुधवार रात 8:30 बजे एस.डी.एम. डेराबस्सी के आदेश पर पटवारी गौरव गर्ग ढकौली में राशन बांटने की ड्यूटी निभा रहे थे उसने अपनी गाड़ी साइड पर लगाई हुई थी। उसी जगह खड़े सब इंस्पेक्टर जसप्रीत ने गौरव गर्ग के साथ बदसलूकी की और गाड़ी का सीट बेल्ट और प्रदूषण का चालान काट दिया।
जब पटवारी गौरव गर्ग ने उक्त पुलिस कर्मचारी की करतूत को कैमरे में कैद करने के लिए मोबाइल निकाला तो पुलिस कर्मचारी ने फोन छीन लिया और वीडियो डिलीट करके फोन वापिस कर दिया। गौरव ने पुलिस मुलाजिम को कहा कि वह पटवारी है तथा इस समय सरकारी ड्यूटी पर है लेकिन उन्होंने उसकी कोई बात नहीं सुनी।
बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी पर हो कार्रवाई :
यूनियन प्रधान ने कहा कि सभी पटवारी जन सेवा में जुटे हैं। पुलिस कर्मचारी लगातार पटवारियों के साथ ऐसी हरकतें कर रहे हैं। पटवार यूनियन ने चेताया की बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक तहसील डेराबस्सी के पटवारी कोई काम नहीं करेंगे।
तेरी सारी पटवारगिरी कड्ड दियागां :
रात करीब 9 बजे वहीं, दूसरी घटना सुरेंद्र सिंह राणा पटवारी, गांव बेहड़ा तहसील प्रधान मोहाली के साथ हुई। सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि वह अपनी कार में राशन की किट देकर साथी को छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान ढकौली कृष्णा एन्क्लेव के निकट ए.एस.आई. सुशील कुमार ने उसकी कार रोकी और बतमीजी करते हुए कहा कि तू कौन है।
जिस पर उन्होंने पुलिसकर्मी को अपना परिचय देते हुए कर्फ्यू पास दिखाया और कार पर भी इमरजेंसी ड्यूटी पास लगा था। इसके बावजूद ए.एस.आई. सुशील ने गालियां निकालते हुए कहा कि तेरी सारी पटवारगिरी कड्ड दियागां। इस घटना की जानकारी नयाब तहसीलदार वरिंदर धूत को दी तथा ढकौली एस.एच.ओ से फोन पर बात की।
फल विक्रेता से रिश्वत लेना ASI. को पड़ा महंगा, डी.जी.पी. ने किया बर्खास्त
NEXT STORY