पंजाब की पटियाला जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने दावा किया है कि पुलिस उसका एनकाउंटर करना चाहती है
चंडीगढ़(कुलदीप कुमार) : पंजाब की पटियाला जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने दावा किया है कि पुलिस उसका एनकाउंटर करना चाहती है, जिसके बाद उसने अपनी जान बचाने के लिए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
असल में जग्गू भगवानपुरिया द्वारा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि पुलिस द्वारा उन पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और जेल से भागने को कहा जाता है, जिसके कारण उसे लगता है कि पुलिस उसका एनकाउंटर करना चाहती है। फिलहाल, अदालत ने जग्गू भगवानपुरिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को इस संबंधी नोटिस जारी किया है।
बादलों के आपराधिक गठजोड़ की जांच काफी लम्बे समय से लंबित थी: शिअद (दिल्ली)
NEXT STORY