मोदी सुनामी : खेर दूसरी बार बनीं सांसद, मिल सकता है मंत्री पद

Edited By Priyanka rana,Updated: 24 May, 2019 08:42 AM

kirron kher won in chandigarh

चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट से भाजपा-अकाली दल की प्रत्याशी किरण खेर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पवन कुमार बंसल को 46850 मतों से हराया।

चंडीगढ़(रॉय) : चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट से भाजपा-अकाली दल की प्रत्याशी किरण खेर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पवन कुमार बंसल को 46850 मतों से हराया। वर्ष 2014 में भी खेर ने बंसल को लगभग 70,000 के अंतर से हराया था। 

PunjabKesari

चंडीगढ़ में 70.67 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें से भाजपा प्रत्याशी खेर को 50.63 प्रतिशत व कांग्रेस प्रत्याशी पवन बंसल को 40.36 प्रतिशत मत मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरमोहन धवन को 13767 अर्थात 3.02 प्रतिशत मत मिले। वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। चंडीगढ़ में कुल 4,37,314 मतों में से खेर को 23097 व बंसल को 184117 मत मिले। इस बार नोटा में 4321 (0.95 प्रतिशत) मत पड़े।

यह जीत प्रधानमंत्री और कार्यकर्ताओं की :
जीत के बाद भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन का कहना था कि यह जीत प्रधानमंत्री की है, केन्द्र की सशक्त सरकार की है, भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की है व जनता की है।

PunjabKesari

उनका कहना था कि देश के लोगों ने संदेश दिया है कि उन्हें मजबूत सरकार चाहिए।

बंसल को छोड़कर सभी की जमानत जब्त :
बंसल को छोड़कर बाकी सभी 34 उम्मीदवार अपनी जमानत जब्त करवा बैठे। इसमें आप पार्टी से उम्मीदवार हरमोहन धवन और चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा भी शामिल हैं। धवन को जहां 13767 वोट पड़े, वहीं अविनाश सिंह शर्मा को 3182 वोट पड़े। 

PunjabKesari

इसी तरह बाकी आजाद उम्मीदवार भी अपनी जमानत नहीं बचा पाए। इसी तरह मंजीत सिंह को आजाद उम्मीदवारों में सबसे अधिक 1062 वोट पड़े। इसके अलावा योगेश डींगरा को 731, निधि कांसल को 569, देवी सिरोही को 482 और बूटा सिंह को  392 वोट पड़े। जमानत बचाने के लिए इन सभी उम्मीदवारों को वोट प्रतिशत के मुताबिक 24 हजार से ऊपर के करीब वोट हासिल करने थे, लेकिन इनमें से कोई भी इतने वोट हासिल नहीं कर पाया। 

आरोप : एजैंट को दिए फार्म नहीं कर रहे मैच :
कांग्रेस पार्टी ने एक ई.वी.एम. को लेकर काउंटिंग एजैंट को जारी 17सी फार्म के मैच न करने को लेकर सवाल उठाए हैं व चुनाव अधिकारियों के समक्ष रोष भी जाहिर किया। शशि शंकर तिवारी ने कहा कि एक ई.वी.एम. के लिए काउंटिंग एजैंट को जारी किया  फार्म कई मामलों में मैचिंग नहीं कर रहा था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!