जगन्नाथ सोसायटी द्वारा निकाली गई भव्य रथ यात्रा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Jul, 2019 10:44 AM

lord jagannath rath yatra

जगन्नाथ सोसायटी द्वारा आज कोट किशन चंद से 15वीं भव्य भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का आरम्भ उक्त रथ यात्रा के उपलक्ष्य में रखे गए अखंड श्री राम चरित मानस अखंड पाठ को

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जालंधर (शास्त्री): जगन्नाथ सोसायटी द्वारा आज कोट किशन चंद से 15वीं भव्य भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का आरम्भ उक्त रथ यात्रा के उपलक्ष्य में रखे गए अखंड श्री राम चरित मानस अखंड पाठ को विश्राम देने के उपरान्त किया गया। इस दौरान समूह टीम ने विधिवत देव पूजन किया तदोपरान्त श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया और भजन गायन भी हुए जिसमें विभिन्न स्थानों से पधारे भजन गायन प्रेमी भक्तों ने प्रभु महिमा का गुणगान किया।

PunjabKesari Lord Jagannath Rath Yatra

इस दौरान प्रधान केदार राय ने सभी का स्वागत किया और अपनी संस्था की समस्त गतिविधियों बारे जानकारी दी। मुख्य मेहमान के तौर पर पधारे पूर्व मंत्री पंजाब अवतार हैनरी ने कहा कि जो लोग धर्म की राह अपना लेते हैं, दुष्ट प्रवृत्तियां उनका रास्ता छोड़ देती हैं। आज अगर पंजाब में धार्मिक मेले व अन्य कार्यक्रम हम स्वतंत्र रूप से मना रहे हैं तो इसका श्रेय पंजाब केसरी ग्रुप को जाता है, जिन्होंने आतंकवाद की आंधी में अपने परिवार के सदस्यों की शहादतें देकर पंजाब को बचाया था।

इस मौके पर योग गुरु वीरेन्द्र शर्मा ने जहां जगन्नाथ भगवान जी के इतिहास के बारे जानकारी दी वहीं पर यह भी कहा कि प्रभु कृपापात्र लोगों को ही प्रभु अपनी सेवाएं समर्पित करते हैं अत: हमें चाहिए कि प्रभु कृपा बनने हेतु ऐसी मानसिकता बनाएं।

संस्था के चेयरमैन मनोहर लाल महाजन ने कहा कि भगवान जगन्नाथ कण-कण में विराजमान हैं लेकिन उन्हें पाने के लिए इंसान का मन शुद्ध होना अनिवार्य है। इसी के उपलक्ष्य में सुबह भगवान जी के स्वरूपों को सुन्दर नवीन वस्त्र पहनाने की रस्म अदा की गई। तदोपरान्त महाप्रसाद, सोना झाड़ू की सेवा उपरान्त बैंडबाजों के साथ भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा शुरू की गई, जोकि कोट किशनचंद से शुरू होकर अड्डा होशियारपुर चौक, खिंगरा गेट, भगत सिंह चौक, श्री राम चौक, बस्ती अड्डा चौक, पटेल चौक, सर्कुलर रोड, माई हीरां गेट से होती हुई पुन: कोट किशन चंद में आरती वंदनोपरान्त सम्पन्न हुई। इस दौरान जगह-जगह पर पुष्प वर्षा व व्यापारिक संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रसाद भगवान जगन्नाथ जी को भोग लगाकर वितरित किए गए। संस्था द्वारा समारोह में पधारे अनेकों धार्मिक-सामाजिक गण्यमान्यों को सिरोपे और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

PunjabKesari Lord Jagannath Rath Yatra

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की महिला विंग से प्रवीण ज्योति, रूबी राय, वंदना भुल्लर, मीनाक्षी मल्होत्रा, गरिमा मल्होत्रा, ममता रानी, किरण गुलाटी, प्रवीण देवी, शिवानी, उषा अग्रवाल, किरण अग्रवाल, कमलेश देवी, आशा रानी, कामिनी देवी, बाला देवी, गीता गुप्ता, रचना देवी, सुरजीत कौर, नीलम, दीपिका बाहरी, देवकी, रितु, मीना शर्मा, मंजू, रीता, माला, तृप्ता, निर्मला आदि के अलावा सतीश मल्होत्रा, राजेन्द्र वर्मा, सुनील मदान, वरिन्द्र कपूर, विवेक मल्होत्रा, विनय पुरी, मुरली मनोहर, बसंत कुमार प्रधान, सुभाष बम्मी, मनीष जैन, शिव जोशी आदि और भी अनेकों लोगों ने अपनी-अपनी सेवाएं दीं।

इस मौके पर पठानकोट से विनय जगन्नाथ परिवार, बलवीर सिंह जसरोटिया, सुदर्शन ज्योति, विक्की कालिया, स्वामी धर्म विवेक, चंद्रपाल सोंधी, पूर्व पार्षद हरिपाल सोंधी, वीरेन्द्र कौशल, महंत मनमोहन दास, टी.एल. भारद्वाज आदि और भी अनेकों धार्मिक-सामाजिक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। 

हिंद सेवा समिति प्रधान सुनील शर्मा ने सभी को उक्त पावन दिवस की बधाई देते हुए धर्म के साथ-साथ सेवा कार्यों हेतु आगे आने हेतु आह्वान किया। इस दौरान पूर्व पार्षद हरिपाल सोंधी, टी.एल. भारद्वाज, वरिन्द्र कौशल के अलावा और भी अनेकों धार्मिक, सामाजिक व संत समाज द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए। मंच का संचालन विजय शर्मा द्वारा बाखूबी किया गया। 

PunjabKesari Lord Jagannath Rath Yatra

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!