भारतीय मूल के कारोबारी ने लगाई TATA स्टील की कंपनी के लिए बोली

Edited By ,Updated: 04 May, 2016 04:07 PM

businessman sanjeev gupta bid for tata steel company

भारतीय मूल के कारोबारी संजीव गुप्ता के लिबर्टी हाऊसग्रुप ने टाटा स्टील की घाटे में चल रही ब्रिटिश इकाई के अधिग्रहण के लिए आशय पत्र जमा किया।

लंदन: भारतीय मूल के कारोबारी संजीव गुप्ता के लिबर्टी हाऊसग्रुप ने टाटा स्टील की घाटे में चल रही ब्रिटिश इकाई के अधिग्रहण के लिए आशय पत्र जमा किया। भारतीय इस्पात कंपनी की ब्रिटेन में संपत्ति साऊथ वेल्स में पोर्ट बालबोट स्टीलवक्र्स है। यह ब्रिटेन की सबसे बड़ी कंपनी है और इसमें करीब 4,000 कर्मचारी कार्यरत हैं।

लिबर्टी के प्रवक्ता ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि लिबर्टी ने टाटा स्टील को आज (मंगलवार) को आशय पत्र सौंप दिया और एक मजबूब आंतरिक सौदा निगरानी समिति बनाई है तथा बाहर से लिये गये प्रमुख सलाहाकारों की टीम बोली को आगे बढ़ाएगी।’’

टाटा की अन्य संपत्ति में न्यूपोर्ट तथा रोथेरहाम हैं। न्यूपोर्ट में 1,300 कर्मचारी जबकि रोथरहाम में 1,200 कर्मचारी कार्यरत हैं।  इससे पहले, लिबर्टी ने टाटा स्टील के स्वामित्व वाले स्कॉटलैंड स्थित दो संयंत्रों का अधिग्रहण किया था।  टाटा समूह ने संकेत दिया है कि वह खरीदार की तलाश कर रहा है जो देश में उसकी सभी बची संपत्ति का अधिग्रहण कर सके।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!