राजस्थान में उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार नए पाठ्यक्रमों पर विचार

Edited By Sonia Goswami,Updated: 22 Jan, 2019 11:53 AM

according to the requirement of industries in rajasthan consider new courses

राजस्थान की नई सरकार उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार नए पाठ्यक्रम तैयार करने पर विचार कर रही है जिसके तहत शिक्षा को और अधिक रोजगारपरक बनाने के लिए उद्योगों की सलाह से पाठ्यक्रमों में परिवर्तन किया जाएगा।

जयपुरः राजस्थान की नई सरकार उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार नए पाठ्यक्रम तैयार करने पर विचार कर रही है जिसके तहत शिक्षा को और अधिक रोजगारपरक बनाने के लिए उद्योगों की सलाह से पाठ्यक्रमों में परिवर्तन किया जाएगा।

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया जाना प्रस्तावित है। पैट्रोलियम विश्वविद्यालय की स्थापना पर भी विचार किया जा रहा है।  डॉ. गर्ग ने सोमवार को विधानसभा में राज्य में रोजगारपरक शिक्षा की कार्ययोजना से सम्बन्धित विधायक मदन प्रजापत के मूल सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार नए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए भविष्य की योजना बनाने का विचार है। शिक्षा को और अधिक रोजगारपरक बनाने के लिए पाठ्यक्रम में उद्योगों की सलाह से परिवर्तन करवाया जायेगा। राज्य में रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खोले जाएंगे।   

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!