आबूधाबी मास्टर्स शतरंज - अभिजीत गुप्ता करेंगे भारतीय दल की अगुवाई

Edited By Niklesh Jain,Updated: 06 Aug, 2018 06:08 PM

25th abu dhabi international chess festival  masters

आबूधाबी ,यूएई ,भारतीय ग्रांडमास्टर और पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन और 4 बार के कॉमनवैल्थ पदक विजेता अभिजीत गुप्ता 25वे दुबई ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय दल की अगुवाई करते नजर आएंगे । बेहद ही कड़े मुक़ाबले में अभिजीत ( 2613) को 21 वी वरीयता...

आबूधाबी ,यूएई ( निकलेश जैन ) भारतीय ग्रांडमास्टर और पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन और 4 बार के कॉमनवैल्थ पदक विजेता अभिजीत गुप्ता 25वे दुबई ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय दल की अगुवाई करते नजर आएंगे । बेहद ही कड़े मुक़ाबले में अभिजीत ( 2613) को 21 वी वरीयता दी गयी है । प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता वियतनाम के ले कुयांग लिम ( 2727 ) को दी गयी है उनके अलावा हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट ( 2718) ,जॉर्जिया के इवान चेपारिनोव ( 2717 ) , चीन के वांग हाउ ( 2711) और रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव ( 2706 ) मुख्य दावेदार माने जा रहे है । भारतीय दल में अन्य खिलाड़ियों में  ग्रांड मास्टर , मुरली कार्तिकेयन ,अरविंद चितांबरम ,सुनील नारायण ,देबाशीष दास ,रोहित ललित बाबू ,श्याम सुंदर , आर्यन चोपड़ा ,स्वप्निल धोपड़े और अभिजीत गुप्ता प्रमुख नाम है । महिला खिलाड़ियों में सौम्या स्वामीनाथन , भक्ति कुलकर्णी , पदमिनी राऊत और मेरी गोम्स से अच्छे प्रदर्शन की आस रहेगी । आबूधाबी ओपन 6 अगस्त से 16 अगस्त के दौरान खेला जाएगा । प्रतियोगिता में 31 देशो के 160 खिलाड़ी भाग ले रहे है । भारत सरकार के खेल मंत्रालय नें राष्ट्रीय यूथ और राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप के चयनित खिलाड़ियों और छह कोच समेत टीम को इस दौरे के लिए प्रायोजित किया है । 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!