पेरिस ग्रांड चैस टूर रैपिड - वेसली सो रहे सबसे आगे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Jun, 2018 02:55 PM

paris grand chess tour 2018

पेरिस , फ्रांस ( निकलेश जैन )  ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव  के रैपिड मुकाबलों का खिताब लगातार दूसरी बार भी अमेरिका के वेसली सो नें अपने नाम कर लिया उन्होने 9 मैच में 4 जीत ,4 ड्रॉ और एक हार समेत दोहरी अंक प्रणाली के आधार पर कुल 12 अंक जुटाये और वह...

पेरिस , फ्रांस ( निकलेश जैन )  ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव  के रैपिड मुकाबलों का खिताब लगातार दूसरी बार भी अमेरिका के वेसली सो नें अपने नाम कर लिया उन्होने 9 मैच में 4 जीत ,4 ड्रॉ और एक हार समेत दोहरी अंक प्रणाली के आधार पर कुल 12 अंक जुटाये और वह हमवतन हिकारु नाकामुरा और रूस के सेरगी कार्याकिन से महज 1 अंक आगे रहे ,वही पहले दिन की बढ़त का भारत के विश्वनाथन आनंद फायदा नहीं उठा सके और सयुंक्त चौंथे स्थान पर रहे । आनंद नें पहले दिन मिली एक जीत के बाद 7 ड्रॉ खेले और जबकि उन्हे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा वह कुल 9 अंक बनाकर ,अर्मेनिया के लेवान अरोनियन और फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव के साथ सयुंक्त चौंथे स्थान पर रहे । अन्य खिलाड़ियों में अमेरिका के फेबियानों करूआना 8 अंक , रूस के व्लादिमीर क्रामनिक ,अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ,और अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव 7 अंक ही जुटा सके । 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!