एबोट के आगे नतमस्तक ऑस्ट्रेलिया ने गंवाई सीरीज

Edited By ,Updated: 16 Nov, 2016 10:12 AM

south africa won the test series win over australia

दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए दूसरे क्रिकेट टैस्ट के चौथे दिन पारी और 80 रन की जीत के साथ मेजबान टीम...

होबार्ट: दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए दूसरे क्रिकेट टैस्ट के चौथे दिन पारी और 80 रन की जीत के साथ मेजबान टीम को उसकी सरजमीं पर लगातार तीसरी बार श्रृंखला में हरा दिया।  

दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन लंच से पहले आस्ट्रेलिया को 161 रन पर समेटकर एक और आसान जीत दर्ज की। पहली पारी में 85 रन पर ढेर हुए आस्ट्रेलिया ने अंतिम आठ विकेट 116 गेंद के भीतर सिर्फ 32 रन जोड़कर गंवाए।  पर्थ में पहला टैस्ट 177 रन से जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह 1980 से 1990 के दशक की वेस्टइंडीज की टीम की बराबरी की जिसने आस्ट्रेलिया में लगातार 3 टैस्ट श्रृंखलाएं जीती थी।  

आस्ट्रेलिया की यह लगातार 5वीं टेस्ट हार है। इससे पहले टीम ने अगस्त में श्रीलंका में तीनों टेस्ट गंवाए थे। इस हार के बाद कोच डेरेन लीमैन और कप्तान स्टीवन स्मिथ पर भी दबाव बढ़ गया है।  आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आज एक बार फिर काइल एबोट (77 रन पर 6 विकेट) और कागिसो रबादा (34 रन पर 4 विकेट) की तूफानी गेंदबाजी का सामना करने में विफल रहे। 
 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!