टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज - अमेरिका के नाकामुरा बने विजेता भारत के हरिकृष्णा रहे उपविजेता !

Edited By Niklesh Jain,Updated: 12 Nov, 2018 08:14 PM

tata steel chess india 2018 rapid

कोलकाता ( निकलेश जैन ) भारत में हो रहे पहले सुपर ग्रांड मास्टर्स इंटरनेशनल रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट  में रैपिड चैंपियनशिप का समापन अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के विजेता बनने के साथ हो गया । नाकामुरा नें प्रतियोगिता के पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद...

कोलकाता ( निकलेश जैन ) भारत में हो रहे पहले सुपर ग्रांड मास्टर्स इंटरनेशनल रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट  में रैपिड चैंपियनशिप का समापन अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के विजेता बनने के साथ हो गया ।

PunjabKesari

नाकामुरा नें प्रतियोगिता के पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद अंतिम दो दिनों में बेहद शानदार खेल दिखाया और 6 अंको के साथ वह पहले स्थान पर रहे । दूसरे स्थान पर भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें 5.5 अंको के साथ कब्जा जमाया ,

PunjabKesari

दरअसल 5.5 ही अंको पर अर्मेनिया के लेवान अरोनियन भी रहे पर चूकी उन्हे व्यक्तिगत मुक़ाबले में हरिकृष्णा नें पराजित किया था वह टाईब्रेक में आगे निकल गए और अरोनियन तीसरे स्थान पर रहे । 5 अंको के साथ अमेरिका के वेसली सो और अजरबैजान के ममेद्यारोव क्रमशः चौंथे और पांचवें स्थान पर रहे । रूस के सेरगी कार्याकिन 4.5 अंको के साथ छठे , 4 अंको के साथ भारत के और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वानाथन आनंद सातवे तो विदित गुजराती आठवे स्थान पर रहे । 3 अंको के साथ निहाल सरीन नौवे तो 2.5 अंको के साथ सूर्या शेखर गांगुली अंतिम दसवे स्थान पर रहे । 

PunjabKesari

जब आनंद को निहाल नें ड्रॉ पर रोका 

प्रतियोगिता में उस समय बेहद खास लम्हा आया जब अंतिम दिन आठवे राउंड में भारत के नन्हें सम्राट 14 वर्षीय निहाल सरीन नें 5 बार के विश्व क्लासिकल चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को ड्रॉ पर रोक लिया । जैसे ही यह मैच सम्पन्न हुआ

PunjabKesari

आनंद भी इस परिणाम से बेहद खुश नजर आए तो वहाँ मौजूद सभी दर्शक भी उत्साह से भर गए जहां सभी नें निहाल के प्रदर्शन की तारीफ की तो आनंद की महानता और बेहद विनम्र स्वभाव सभी के मन में बस गया । 

टाटा स्टील इंडिया रैपिड फ़ाइनल रैंकिंग 

Rk. SNo     Name FED RtgI Pts.  TB1   TB2   TB3   TB4  n w we w-we K rtg+/-
1 3   GM Nakamura Hikaru USA 2844 6,0 0,0 24,75 3 1 9 6 6,00 0,00 20 0,0
2 1   GM Harikrishna Pentala IND 2743 5,5 1,0 24,75 3 1 9 5,5 4,77 0,73 20 14,6
3 8   GM Aronian Levon ARM 2802 5,5 0,0 22,25 3 1 9 5,5 5,48 0,02 20 0,4
4 6   GM So Wesley USA 2808 5,0 0,5 20,75 2 0 9 5 5,57 -0,57 20 -11,4
5 2   GM Mamedyarov Shakhriyar AZE 2794 5,0 0,5 19,75 3 0 9 5 5,39 -0,39 20 -7,8
6 7   GM Karjakin Sergey RUS 2792 4,5 0,0 19,75 2 1 9 4,5 5,39 -0,89 20 -17,8
7 5   GM Anand Viswanathan IND 2737 4,0 0,5 19,25 0 0 9 4 4,69 -0,69 20 -13,8
8 9   GM Vidit Santosh Gujrathi IND 2660 4,0 0,5 16,25 2 1 9 4 3,78 0,22 20 4,4
9 4   IM Nihal Sarin IND 2127 3,0 0,0 12,75 0 0 9 3 0,72 2,28 20 45,6
10 10   GM Ganguly Surya Shekhar IND 2608 2,5 0,0 10,75 1 1 9 2,5 3,21 -0,71 20 -14,2

 

देखे कैसा रहा आनंद और नन्हें निहाल का मुक़ाबला !! चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!