कोरोना वायरस: मारुति सुजुकी, हुंदै समेत सभी वाहन कंपनियों की बिक्री मई में गिरी

Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Jun, 2020 11:22 PM

pti state story

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देश भर में लागू लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील और कंपनियों का सीमित परिचालन शुरू होने के बाद मई महीने के दौरान मारुति सुजुकी, हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत सभी वाहन कंपनियों...

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देश भर में लागू लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील और कंपनियों का सीमित परिचालन शुरू होने के बाद मई महीने के दौरान मारुति सुजुकी, हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत सभी वाहन कंपनियों की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी।

वाहन कंपनियों ने भले ही आंशिक परिचालन शुरू कर दिया है, लेकिन उन्हें सुस्त मांग तथा आपूर्ति श्रृंखला की दिक्कतों समेत कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को बताया कि मई महीने में उसकी कुल घरेलू बिक्री साल भर पहले यानी मई 2019 के 1,25,552 वाहनों की तुलना में 88.93 प्रतिशत गिरकर 13,888 वाहनों पर आ गयी।

इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री भी 86.23 प्रतिशत घटकर 18,539 इकाई रही। कंपनी का निर्यात भी 48.82 प्रतिशत गिरकर 4,651 इकाई रहा।

कंपनी ने कहा कि उसने ‘लॉकडाउन’ के बाद सरकार के नियमों एवं दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए 12 मई से मानेसर कारखाने में और 18 मई से गुड़गांव संयंत्र में विनिर्माण कार्य शुरू कर दिया।
सुजुकी मोटर गुजरात में भी उत्पादन 25 मई से शुरू हो गया है। यह कंपनी अनुबंध के आधार पर मारुति सुजुकी के लिये कार बनाती है। एमएसआई ने कहा कि केंद्र और राज्यों के दिशानिर्देशों के अनुसार कंपनी के शोरूम भी खुलने शुरू हो चुके हैं।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने बताया कि उसकी कुल बिक्री मई में 78.7 प्रतिशत घटकर 12,583 वाहन रही। पिछले साल मई में कंपनी ने 59,102 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने कहा कि मई में उसकी घरेलू बिक्री 83.8 प्रतिशत गिरकर 6,883 वाहन रही। इस अवधि में कंपनी ने 5,700 वाहन का निर्यात किया। मई 2019 में घरेलू बिक्री और निर्यात आंकड़ा क्रमश: 42,502 और 16,600 वाहन था।

कंपनी के बिक्री, विपणन और सर्विस निदेशक तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी 12,583 वाहनों की बिक्री के साथ धीरे-धीरे परिस्थितियों के सामान्य होने की दिशा में बढ़ रही है।

इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 79 प्रतिशत घटकर 9,560 वाहन रही। पिछले साल मई में यह आंकड़ा 45,521 वाहन था।

कंपनी ने कहा कि मई में उसकी घरेलू बिक्री 79 प्रतिशत घटकर 9,076 वाहन रही। मई 2019 में यह 43,056 वाहन थी। इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 80 प्रतिशत तक गिर गया। यह 484 वाहन रहा। जबकि मई 2019 में यह आंकड़ा 2,365 वाहन था।

समीक्षावधि में कंपनी ने यात्री वाहन श्रेणी में 3,867 वाहन की बिक्री की जो सालाना आधार पर 81 प्रतिशत कम है। इसी तरह पर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी सालाना आधार पर 71 प्रतिशत गिरकर मई में 5,170 वाहन रही। कंपनी के देशभर में 70 प्रतिशत डीलर और खुदरा विक्रेताओं ने कामकाज दोबारा चालू कर दिया है।

एमजी मोटर इंडिया ने मई में कुल 710 कारों की बिक्री की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अपने हलोल संयंत्र में करीब 30 प्रतिशत क्षमता के साथ उत्पादन फिर शुरू कर दिया है।

कंपनी के देशभर में करीब 65 शोरूम फिर खुल चुके हैं। हालांकि सभी जगह कम कार्यबल के साथ काम हो रहा है। कंपनी के बिक्री निदेशक राकेश सिदाना ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से उसके कई डीलरशिप स्टोर खुले नहीं हैं। वहीं आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने की वजह से भी बिक्री प्रभावित हुई है।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की बिक्री मई में 96.72 प्रतिशत गिरकर 375 इकाई रही। कंपनी ने मई 2019 में 11,442 वाहनों की बिक्री की थी।

दोपहिया वाहनों की श्रेणी में देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को बताया कि मई महीने में उसकी कुल बिक्री 82.71 प्रतिशत गिरकर 1,12,682 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि साल भर पहले यानी मई 2019 में उसने 6,52,028 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह के दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री मई 2019 की 6,06,216 इकाइयों की तुलना में 82.5 प्रतिशत गिरकर 1,06,038 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान स्कूटरों के मामले में बिक्री साल भर पहले की 45,812 इकाइयों की तुलना में 85.49 प्रतिशत गिरकर 6,644 इकाइयों पर आ गयी।

कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में मई 2020 में उसने 1,08,848 वाहनों की बिक्री की। यह मई 2019 के 6,37,319 वाहनों की तुलना में 82.92 प्रतिशत कम है।

कंपनी ने कहा, "कर्मचारियों और ग्राहकों के लिये कड़े सुरक्षा मानक सुनिश्चित करने के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने चार मई को अपनी तीन विनिर्माण इकाइयों को फिर से शुरू किया। इसके बाद, महीने के दौरान क्रमबद्ध तरीके से उत्पादन बढ़ाया गया।"
भारत में कंपनी की सभी छह विनिर्माण इकाइयों ‘हरियाणा में धारूहेड़ा और गुरुग्राम, उत्तराखंड में हरिद्वार, राजस्थान में नीमराणा, गुजरात में हलोल तथा आंध्र प्रदेश में चित्तूर’ में सीमित उत्पादन के साथ परिचालन फिर से शुरू हो गया है। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोलम्बिया और बांग्लादेश में स्थित एक-एक संयंत्रों को पुन: शुरू किया गया है। उसने कहा कि जयपुर स्थित सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नॉलॉजी (सीआईटी) में भी परिचालन फिर से शुरू हो गया है और नये उत्पादों के विकास पर काम शुरू हो गया है।

दोपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की मई 2020 में बिक्री 58,906 इकाइयों की रही। इनमें 56,218 दोपहिया वाहन तथा 2,688 तिपहिया वाहन शामिल रहे।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!