सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिये महामारी की स्थिति को अवसर में बदलने की जरूरत: राजीव कुमार

Edited By PTI News Agency,Updated: 13 Jul, 2020 11:54 PM

pti state story

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने के लिये कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को अवसर में बदलने की जरूरत है।

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने के लिये कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को अवसर में बदलने की जरूरत है।
कुमार ने सतत विकास, 2020 पर डिजिटल तरीके से आयोजित संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय राजनीतिक मंच (एचएलपीएफ) पर स्वैच्छिक राष्ट्रीय समीक्षा (वीएनआर) जारी करते हुए यह बात कही। इसमें कई अन्य देशों के प्रतिभागी भी मौजूद थे।

एचएलपीएफ एक अंतरराष्ट्रीय मंच है जो गरीबी उन्मूलन, बेहतर स्वास्थ्य, गुणवत्ततापूर्ण शिक्षा, सस्ता और स्वच्छ ऊर्जा, असमानता में कमी जैसे 17 सतत विकास लक्ष्यों का पर नजर रखता है और उसकी समीक्षा करता है।
नीति आयोग ने कुमार के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम सभी को आपसी मतभेद और अंतर को समाप्त कर एक साथ आना चाहिए और एसडीजी लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में प्रगति को तेज करने के लिये मौजूदा स्थिति को एक अवसर में तब्दील करने का प्रयास करना चाहिए।’’
उन्होंने कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों से पार पाने के लिये एकजुटता दिखाते हुए भारत के आत्मनिर्भर भारत अभयिान के तहत उठाये गये कदमों को रेखांकित किया।

विज्ञप्ति के अनुसार कुमार ने गरीबी में कमी, खाद्य सुरक्षा, सभी के लिये शिक्षा, बिजली की सभी तक पहुंच, स्वच्छ रसोई गैस और साफ-सफाई के क्षेत्र में भारत की उल्लेखनीय प्रगति को रेखांकित किया। उन्होंने 50 करोड़ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के लिये चलायी जा रही दुनिया की सभी बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का भी प्रमुखता से उल्लेख किया।

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा, ‘‘ हम दीर्घकालीन बदलाव के लिये एसडीजी लक्ष्यों के मामले में तेजी से प्रगति के लिये मौजूदा प्रयासों को और आगे ले जाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। इस दिशा में आपस में मिलकर सीखना और ज्ञान को एक-दूसरे से साझा करना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिसे हम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहे हैं।’’
बयान के अनुसार भारत ने बांग्लादेश, जॉर्जिया, केन्या, मोरक्को, नेपाल, नाइजर, नाइजीरिया और युगांडा जैसे अन्य दूसरी बार के प्रस्तुतकर्ताओं के साथ अपनी वीएनआर प्रस्तुत की।

कुमार ने इस मौके पर ‘कार्रवाई का एक दशक: एसडीजी को वैश्विक से स्थानीय स्तर पर ले जाना’ शीर्षक से इंडिया वीएनआर 2020 की रिपोर्ट भी जारी की।
इस मौके कुमार और कांत के अलावा नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल और नीति आयोग में एसडीजी पर सलाहकार संयुक्ता समददार भी थीं।

यह रिपोर्ट भारत में 2030 एजेंडा को अपनाने और उसे लागू करने का एक व्यापक ब्यौरा है। 17 सतत विकास लक्ष्यों पर प्रगति की समीक्षा प्रस्तुत करने के अलावा, रिपोर्ट में नीति और उसके अनुरूप पर्यावरण को सक्षम बनाने, एसडीजी के स्थानीयकरण के लिए भारत के दृष्टिकोण और इनके कार्यान्वयन के साधनों को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!