नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) क्लाउड संचार सेवाएं देने वाली रूट मोबाइल ने टेलीडीएनए की बौद्धिक संपदा और उससे जुड़े अनुबंधों के अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है। इसके लिए कंपनी ने 12 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है।
नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) क्लाउड संचार सेवाएं देने वाली रूट मोबाइल ने टेलीडीएनए की बौद्धिक संपदा और उससे जुड़े अनुबंधों के अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है। इसके लिए कंपनी ने 12 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है।
पिछले महीने बीएसई पर सूचीबद्ध होने वाली रूट मोबाइल ने टेलीडीएनए कम्युनिकेशंस के साथ जून में कारोबार हस्तांतरण समझौता किया था। यह सौदा कंपनी की बौद्धिक संपदा और उसके साथ जुड़े ग्राहक समझौतों के अधिग्रहण के लिए किया गया था।
कंपनी ने बृहस्पतिवार देर रात शेयर बाजार को सूचित किया कि रूट मोबाइल ने एक अक्टूबर 2020 को संशोधित कारोबार हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए और अधिग्रहण को पूरा कर लिया।
बेंगलुरू की टेलीडीएनए मल्टीमीडिया मेसेजिंग सर्विस, शॉर्ट मेसेज सर्विस, एसएमएस हब और एसएमएस फायरवाल जैसे दूरसंचार से संबद्ध समाधान विकसित करती है।
कंपनी ने बताया कि इस सौदे के लिए लगभग 12 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया। इस पर कर अलग से दिया गया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
नाबार्ड ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक 12,298 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये
NEXT STORY