नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) सरकारी उपक्रम, बिजली वित्त निगम (पीएफसी) के 5,000 करोड़ रुपये के कर-योग्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर निर्गम में शुक्रवार को पहले दिन 94 प्रतिशत की खरीद हुई। इस निर्गम के सोमवार को बंद होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) सरकारी उपक्रम, बिजली वित्त निगम (पीएफसी) के 5,000 करोड़ रुपये के कर-योग्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर निर्गम में शुक्रवार को पहले दिन 94 प्रतिशत की खरीद हुई। इस निर्गम के सोमवार को बंद होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
बिजली वित्त निगम (पीएफसी) ने दो किश्तों में बॉन्ड के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। पहले 5,000 करोड़ रुपये के बांड की बिक्री शुक्रवार को खोली गई। बिक्री 29 जनवरी को बंद होने वाली थी।
सूत्र ने कहा, 'पीएफसी बॉन्ड इश्यू को जबरदस्त समर्थन मिला है। शुक्रवार को निर्गम की शुरुआत के पहले दिन 4,700 करोड़ रुपये या 94 फीसदी बांड के लिए ग्राहकों की बोली मिल चुकी थी।'
सूत्र ने आगे बताया कि खुदरा निवेशकों के लिए केवल 300 करोड़ रुपये के बॉन्ड बचे हैं जिन्हें सोमवार (18 जनवरी) को आसानी से सब्सक्राइब कर लिया जाएगा।
इससे पहले बृहस्पतिवार को, पीएफसी के अध्यक्ष आर एस ढिल्लों ने संवाददाताओं से कहा था कि इस निर्गम को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया जाएगा और बोली ज्यादा होने की स्थिति में, आवंटन आनुपातिक रूप से किया जाएगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
जीएमआर, अडाणी सहित 10 कंपनियों ने सीएसएमटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को आरएफक्यू जमा...
NEXT STORY