नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को कहा कि उसकी निर्माण शाखा को बांग्लादेश में 5,000 करोड़ रुपये तक का ठेका मिला है।
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को कहा कि उसकी निर्माण शाखा को बांग्लादेश में 5,000 करोड़ रुपये तक का ठेका मिला है।
कंपनी ने बताया कि लार्सन एंड टुब्रो के बिजली पारेषण और वितरण कारोबार को बांग्लादेश में पारेषण लाइन के लिए यह ठेका मिला।
इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी ने ठेके की कीमत के बारे में नहीं बताया, लेकिन कहा कि उसकी परियोजना वर्गीकरण के अनुसार यह ‘‘बड़ा’’ ठेका है, जिसकी कीमत 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये के बीच है।
कंपनी ने बताया इस ठेके तहत उच्च वोल्टेज वाली पारेषण लाइनों का डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और उसे चालू करना शामिल है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सिगरेट, तम्बाकू कानून में सख्ती से खाद्य एवं पेय क्षेत्र प्रभावित होगा: रेस्त्रां एसोसिएशन
NEXT STORY