नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश में गदरवाड़ा अत्याधुनिक बिजलीघर की दूसरी इकाई वाणिज्यिक रूप से एक मार्च 2021 से परिचालन में आ जाएगी।
नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश में गदरवाड़ा अत्याधुनिक बिजलीघर की दूसरी इकाई वाणिज्यिक रूप से एक मार्च 2021 से परिचालन में आ जाएगी।
परियोजना मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थित है। एनटीपीसी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘...गदरवाड़ा अत्याधुनिक बिजली संयंत्र की 800 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई एक मार्च रात 12 बजे से परिचालन में आ जाएगी।’’
इस परियोजना की कुल क्षमता 1600 मेगावाट (800-800 मेगावाट क्षमता की दो इकाई) है।
बयान के अनुसार इसके साथ एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की वाणिज्यिक उत्पादन क्षमता क्रमश: 52,115 मेगावाट और 64,880 मेगावाट हो जाएगी।
इससे पहले, कंपनी ने 18 फरवरी को कहा था कि उसने परियोजना की दूसरी इकाई को स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता में शामिल कर लिया है और इसके साथ यह पूर्ण रूप से परिचालन में आ गयी है।
परियोजना की पहली इकाई 2019 में चालू हुई थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सोना-चांदी हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में 2007 रुपए की गिरावट
NEXT STORY