नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि रिकॉर्ड उत्पादन के कारण रबी विपणन सत्र 2021-22 के दौरान गेहूं की खरीद 9.56 प्रतिशत बढ़कर 427.36 लाख टन होने का अनुमान है।
नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि रिकॉर्ड उत्पादन के कारण रबी विपणन सत्र 2021-22 के दौरान गेहूं की खरीद 9.56 प्रतिशत बढ़कर 427.36 लाख टन होने का अनुमान है।
गेहूं एक प्रमुख रबी (सर्दियों में बोई जाने वाली) फसल है। कटाई इस महीने के अंत से शुरू होती है लेकिन अप्रैल से गति पकड़ती है।
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के केंद्रीय सचिव ने रबी विपणन सत्र 2021-22 और खरीफ विपणन सत्र के चावल (रबी फसल) के दौरान गेहूं की खरीद की व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए राज्य खाद्य सचिवों की एक बैठक की अध्यक्षता की।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजे में कटौती सिर्फ सांविधिक तरीके से: न्यायालय
NEXT STORY