Edited By PTI News Agency, Updated: 23 May, 2022 10:17 PM

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) अमेरिका की एफएमसी कॉरपोरेशन ने नाटको फार्मा के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में पेटेंट का मुकदमा दायर किया है।
नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) अमेरिका की एफएमसी कॉरपोरेशन ने नाटको फार्मा के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में पेटेंट का मुकदमा दायर किया है।
दवा कंपनी नाटको ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि एफएमसी कॉरपोरेशन ने उसके खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक प्रक्रिया पेटेंट आईएन 298645 के लिए मुकदमा दायर किया है।
पेटेंट आईएन 298645 क्लोरेंट्रानिलिप्रोल (सीटीपीआर) तैयार करने की प्रक्रिया है, जो एक कीटनाशक है।
दवा कंपनी ने अदालत को बताया कि उसकी सीटीपीआर प्रक्रिया आईएन 298645 का उल्लंघन नहीं करती है और वह 13 अगस्त, 2022 के बाद अपने सीटीपीआर उत्पाद को पेश करेगी, जब सीटीपीआर उत्पाद पेटेंट एक गैर-उल्लंघनकारी प्रक्रिया के रूप में समाप्त हो जाएगा।
इस मामले में अगली सुनवाई 18 जुलाई, 2022 को होगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।