Edited By PTI News Agency, Updated: 20 Jun, 2022 02:29 PM

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) वाहन विनिर्माता किआ इंडिया की कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट ने सितंबर, 2020 में बाजार में उतरने के बाद से 1.5 लाख इकाईयों की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) वाहन विनिर्माता किआ इंडिया की कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट ने सितंबर, 2020 में बाजार में उतरने के बाद से 1.5 लाख इकाईयों की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
किआ इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि इस मॉडल ने कंपनी की कुल बिक्री में 32 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है और अत्यधिक प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट एसयूवी श्रेणी में लगभग 15 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।
किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी युंग सिक सोन ने कहा, "सोनेट ने न केवल अपने डिजाइन, प्रदर्शन और उपयोगिता के लिए बल्कि आईएमटी (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) के लिए अनुकूलता बनाने के साथ ही इस खंड में एकमात्र डीजल एटी पेश करके कई वाहवाही हासिल की है।"
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।