Edited By PTI News Agency,Updated: 26 Jul, 2022 09:31 AM

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) देश की अग्रणी दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 125 सीसी की बाइक ''सुपर स्प्लेंडर'' का नया संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 77,430 रुपये है।
नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) देश की अग्रणी दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 125 सीसी की बाइक 'सुपर स्प्लेंडर' का नया संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 77,430 रुपये है।
कंपनी ने सोमवार को कहा कि सुपर स्प्लेंडर कैनवस ब्लैक संस्करण को दो ट्रिम में उतारा गया है जिनकी कीमत क्रमश: 77,430 रुपये और 81,330 रुपये है।
कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर ईंधन में 60 से 68 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।