Edited By PTI News Agency,Updated: 30 Jan, 2023 05:38 PM

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 24.2 प्रतिशत बढ़कर 2,552.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 24.2 प्रतिशत बढ़कर 2,552.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 2,054.74 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
एलएंडटी की एकीकृत परिचालन आय भी आलोच्य तिमाही के दौरान 17 प्रतिशत बढ़कर 46,389.72 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल समान तिमाही में यह 39,562.92 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने कहा, ‘‘एलएंडटी ने समाप्त दिसंबर तिमाही में 46,390 करोड़ रुपये का एकीकृत आय कमाई है। विनिर्माण परियोजना खंड में बेहतर निष्पादन और सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा संबद्ध सेवाओं (आईटी एंड टीएस) में निरंतर अच्छी वृद्धि से उसका लाभ बढ़ा है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।